विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जाएगा 'योग अमृत महोत्सव' - सर्बानंद सोनोवाल
आगामी 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ वर्ष में पड़ रहा है, आयुष मंत्रालय ने देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव किया है.
आयुष मंत्रालय ने अपने विभिन्न हितधारकों के साथ 100 दिनों का ‘उलटी गिनती’ कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें 100 संगठन 100 स्थानों/शहरों में योग को बढ़ावा दे रहे हैं. आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि इस तरह का भव्य आयोजन हर वर्ष होता है लेकिन यह पहली बार जब इतनी भव्यता से किया जाएगा इसे ‘अमृत महोत्सव’ के साथ जोड़ कर किया जा रहा है .
15 अगस्त पार्क, लाल किला, दिल्ली की पृष्ठभूमि में सामान्य योग प्रोटोकॉल के प्रदर्शन के लिए एक भव्य कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य दिवस, 7 अप्रैल 2022 को सुबह 6.30 बजे से सुबह 8 बजे तक, आयोजित किया जाएगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री, संसद सदस्य, दिल्ली में तैनात विभिन्न देशों के राजदूत, प्रमुख खेल हस्तियां और योग गुरु मौजूद रहेंगे.
आयुष मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) के अवलोकन के लिए नोडल मंत्रालय है. हर साल, IDY अवलोकन का मुख्य कार्यक्रम एक सामूहिक योग प्रदर्शन है जिसका नेतृत्व स्वयं प्रधानमंत्री करते हैं. IDY-2022 की तैयारी पहले से ही चल रही है.
गौरतलब है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 75 दिनों की उलटी गिनती एक महत्वपूर्ण घटना है. मंत्रालय को उम्मीद है कि IDY-2022 की 75 दिनों की उलटी गिनती में योग के माध्यम से "स्वास्थ्य और भलाई के लिए जन आंदोलन" को प्रेरित किया जाएगा.
चूंकि आगामी 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ वर्ष में पड़ रहा है, आयुष मंत्रालय ने देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर IDY मनाने का प्रस्ताव किया है.
यह भी पढ़ें: