नई दिल्ली: योग की बात आती है तो बाबा रामदेव का ख्याल सबसे पहले ही सभी के मन में आता है. योग गुरु कहे जाने वाले बाबा रामदेव अपने नये-नये तरीकों सेे योग करते हुए अकसर दिखाई देते है. कुछ ऐसा ही उन्होंने इस बार करने की कोशिश की, जहां वो असफल हुए.
बाबा रामदेव हाथी के उपर बैठ प्राणायम कर रहे थे, कि वो हाथी के उपर से फिसल कर जमीन पर जा गिरे. ऐसे तो उन्हेें किसी तरह की चोट नहीं लगी लेकिन उनका ये हाथी के उपर से फिसल कर नीचे गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
आसनों से होने वाले लाभ की जानकारी दे रहे थे संतों को
बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव ने मथुरा के रणरेती आश्रम में योग शिविर लगाया था. जहां वो संतों को योग सिखा रहे थे. वो हाथी के उपर बैठकर योग करने का प्रयास कर रहे थे कि इसी वक्त हाथी थोड़ा जैसे ही हिला वो फिसल कर जमीन पर जा गिरे.
हालांकि गिरने के बाद वो तुरंत खड़े हो गए और हंसने लगे. उन्होंने इशारों में सभी को संतुष्ट करते हुए बताया कि वो ठीक है और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है. वहीं इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 14 महीने बाद रिहा किया गया
कोरोना वायरसः बिहार में 1.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 961 की मौत