Lok Sabha Election: UP, बिहार से दिल्ली तक BJP को कहां कितना नुकसान, गुजरात भी दे रहा टेंशन... योगेंद्र यादव की नई भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने प्रेडिक्शन जारी किया. उनके मुताबिक, बीजेपी को 55 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी को यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा में नुकसान की संभावना है.
Yogendra Yadav Prediction: लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरण की वोटिंग हो चुकी है. 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा. नतीजे 4 जून को आने हैं. नतीजों से पहले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया. योगेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी को 2019 की तुलना में करीब 55 सीटों का नुकसान हो रहा है. योगेंद्र यादव ने राज्यवार तरीके से बताया कि बीजेपी को कहां कितना नुकसान हो रहा है.
एक चैनल से बातचीत में योगेंद्र यादव ने बताया, बीजेपी को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 20 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. इतना ही नहीं बीजेपी को राजस्थान और गुजरात में भी 10 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. योगेंद्र यादव का ये दावा बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ाने वाला बताया जा रहा है क्योंकि इन राज्यों में बीजेपी ने क्लीनस्वीप किया था.
MP-छत्तीसगढ़ में कितना नुकसान?
योगेंद्र यादव ने दावा किया कि बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. दिल्ली और हरियाणा में भी 2019 की तुलना में 10 सीटें कम मिलने की संभावना है. योगेंद्र यादव के मुताबिक, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
यूपी-बिहार में कितना नुकसान?
यादव के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को यूपी में 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. NDA ने 2019 में यूपी में 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. उधर, योगेंद्र यादव ने बिहार में 15 सीटों के नुकसान की आशंका जताई है. बिहार में एनडीए ने 2019 में 40 में से 39 सीटें जीती थीं. योगेंद्र यादव ने कहा, बीजेपी को कम से कम 55 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
योगेंद्र यादव ने अनुमान जताया है कि BJP को 240 से 260 मिलेंगी, NDA के बाकी सहयोगियों को 35 से 45 के बीच सीट मिल सकती हैं. यादव ने कांग्रेस को 50 से 100 के बीच में सीट मिलने की संभावना जताई है और इंडिया गठबंधन के बाकी सहयोगियों को 120 से 135 सीटें मिलने का दावा किया है.