Yogendra Yadav Suspended: संयुक्त किसान मोर्चा से योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है. लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर संवेदना प्रकट करने के लिए जाने के कारण योगेंद्र यादव पर कार्रवाई की गई है. पंजाब के किसान संगठनों के द्वारा की गई मांग के बाद गुरुवार शाम हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह फैसला हुआ.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में योगेंद्र यादव ने इस बात के लिए खेद जताया कि उन्होंने लखीमपुर खीरी में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के घर जाने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेताओं से परामर्श नहीं किया. लेकिन इसको लेकर योगेंद्र यादव ने माफी नहीं मांगी. योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने मृत किसानों के परिवार के साथ ही मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के शोकाकुल परिवार से भी मिलकर कुछ भी गलत नहीं किया. पीड़ित परिवारों में भेदभाव नहीं करना चाहिए. दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा इस नतीजे पर पहुंची कि मृत बीजेपी कार्यकर्ता के घर जाकर योगेंद्र यादव ने लखीमपुर में कुचले गए किसानों का अपमान किया.
लखीमपुर खीरी में कुचल कर मारे गए किसानों और एक पत्रकार के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद योगेंद्र यादव उस बीजेपी कार्यकर्ता के घर भी गए जिसकी प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी जब किसानों को कुचला गया. योगेंद्र यादव का यह कदम पंजाब के किसान संगठनों को पसंद नहीं आया. तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में प्रदर्शनकारी किसानों को निर्मम तरीके से कुचल दिया गया जिसमें चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई. इस घटना का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का बेटा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां अजय मिश्रा को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर घुसा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड