Yogendra Yadav On Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले बेहद शानदार रहा है. 2019 की तुलना में इस बार कांग्रेस ने अपनी सीटें डबल कर ली है. इसके अलावा इंडिया गठबंधन ने भी 200 से ज्यादा सीट हासिल की है. 


कांग्रेस की इस बार की सफलता का श्रेय पार्टी नेता राहुल गांधी को दे रहे हैं. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि राहुल गांधी में सबसे बड़ी कमी क्या है. 


योगेंद्र यादव ने बताई राहुल गांधी की सबसे बड़ी कमी


बीबीसी को दिए इंटरव्यू में योगेंद्र यादव ने राहुल गांधी को लेकर बात की. इस दौरान राहुल गांधी की सबसे बड़ी कमी को लेकर उन्होंने कहा, 'अभी तक उनका कम्युनिकेशन पब्लिक को कनेक्ट नहीं करता है. राहुल गांधी जो व्यक्ति हैं और राहुल गांधी जो पब्लिक को दिखते हैं, उसमे बहुत अंतर हैं. नरेंद्र मोदी जो व्यक्ति हैं और जो पब्लिक को दिखते हैं, उसमे बहुत अंतर हैं आज के जमाने में आप काम किये बने देश की जनता से जुड़ नहीं सकते हैं.'


रायबरेली में आभार सभा में लिया था हिस्सा 


मंगलवार (11 जून) को रायबरेली में आभार सभा का आयोजन हुआ था. इस सभा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '"किशोरी लाल शर्मा को अमेठी में, मुझे रायबरेली में, उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के सांसदों को आपने जिताया है. आपने पूरे देश की राजनीति बदल दी है. पहले पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि मैं काम नहीं करता, भगवान मुझे ऑर्डर देते हैं. उनके कैसे भगवान हैं, जो 24 घंटे अडानी और अंबानी की मदद करवाते हैं? आपने देश के प्रधानमंत्री को संदेश भेजा है कि अगर उन्होंने संविधान को छुआ तो देखना उनके साथ आप (जनता) क्या करते हैं."


यह भी पढ़ें: Doda Terrorist Attack: रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा में आतंकी हमला, सेना के बेस पर गोलीबारी, 1 आतंकवादी ढेर