अब राजनीति के अखाड़े में ताल ठोकेंगे योगेश्वर दत्त, पीएम से प्रभावित होकर BJP में हुए शामिल
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में योगेश्वर दत्त ने बीजेपी का दामन थामा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी में आने का मन बनाया.
नई दिल्लीः कुश्ती के मैदान में बड़े-बड़े पहलवानों को चित कर देने वाले ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त अब राजनीति के अखाड़े में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे.योगेश्वर दत्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने हरियाणा की गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है लेकिन साथ ही कहा है कि पार्टी उन्हें जो काम सौंप देगी उसे वह करेंगे.
दरअसल हरियाणा से देश में सबसे ज्यादा खिलाड़ी आते हैं. बॉक्सर विजेंदर सिंह, गीता फोगाट, बबीता फोगाट समेत हॉकी प्लेयर संदीप सिंह व अन्य तमाम खिलाड़ी हरियाणा से निकले हैं. ऐसे में युवाओं को केंद्रित करने के लिए हर पार्टी अपने अपने तरीके से काम कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को बीजेपी में शामिल कराया.
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में योगेश्वर दत्त ने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं इसीलिये उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है. हाल ही में उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी में आने का मन बनाया.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा पिछले 5 साल में देश में बहुत काम हुए हैं. जम्मू-कश्मीर से 370 हटाया गया. मनोहर लाल खट्टर की भी ईमानदारी से प्रभावित हूं. हरियाणा में अब ईमानदार सरकार है. पहले जिस पेशे में था, उसमे और राजनीति में अंतर है. सेवाएं वहां भी कर सकता था लेकिन राजनीति में ज्यादा सेवा कर सकता हूं. उन्होंने गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मंशा जताई.
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी हत्याकांड: रॉबर्ट पायस की पेरोल याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने जेल अधिकारियों को भेजा नोटिस PMC बैंक के ग्राहकों को RBI ने दी आंशिक राहत, 6 महीने तक 10 हजार रुपये निकाल पाएंगे इसरो बना रहा है बहुत बड़ा प्लान, भविष्य की योजनाओं पर इसरो चीफ ने कही ये बात महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: PM करेंगे बड़ा एलान, खुले में शौच से मुक्त होगा देश