एक्सप्लोरर
Advertisement
सरकार के 100 दिन पर CM योगी ने दिया 'हिसाब', कहा- गोतस्करों और अवैध बूचड़खाने वालों की 'पूजा' नहीं होगी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 सालों के 'वनवास' में उत्तर प्रदेश के दुर्गति का जिक्र किया. साथ ही कहा कि यहां जंगल राज था. बेटी और माताएं सुरक्षित महसूस नहीं करती थी. उन्होंने कहा कि 19 मार्च को जब सत्ता संभाली तो कई चुनौतियां और समस्याएं सामने थीं. लेकिन, एक-एक कर सबका समाधान निकाला.
अवैध बूचड़खाना चलाने वालों की प्रशासन पूजा नहीं करेगा
अवैध बूचड़खानों को लेकर उन्होंने कहा कि 'पहले ही यह सवाल उठा था कि आखिर अदालत का आदेश क्यों नहीं लागू कराया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रशासन ने इसे पहले असंभव बताया और फिर उसी प्रशासन ने अवैध बूचड़खानों को बंद कराया.' साथ ही सख्त लहजे में सीएम ने कहा कि 'गोतस्करों और अवैध बूचड़खाना चलाने वालों की प्रशासन पूजा नहीं करेगा.'
सरकारी कार्यालयों में दलालों और पान की पीक का ही राज था
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य़ालयों में दलालों और पान की पीक का ही राज था. ऐसे में वर्षों से जंग लगी व्यवस्था को दुरुस्त करने में थोड़ा लोगों को कष्ट होगा. लेकिन, सबकी जवाबदेही भी तय होगी. उन्होंने कहा कि सचिवालय से जिलों तक नियम लागू किए गए हैं. साथ ही उन्होंने किसानों से फसल का सीधा क्रय खरीदने का नियम बनाया. एजेंटों की व्यवस्था को खत्म करने का निर्देश दिए. पांच हजार गेहूं क्रय केंद्र खोला और किसानों के खातों में सीधा पैसा गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विद्धुत वितरण पर भी अपना मत रखा.
बिजली वितरण में 'वीआईपी' कल्चर को खत्म करने का स्पष्ट निर्देश दिया
उन्होंने कहा कि बिजली वितरण में 'वीआईपी' कल्चर को खत्म करने का स्पष्ट निर्देश दिया. साथ कहा कि जाति और मजहब के आधार पर भी कोई व्यवस्था नहीं होगी. नारी सुरक्षा दल (पहले एंटी रोमियो दल) का भी जिक्र किया. इसके साथ ही गढ्ढामुक्त सड़कों का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्सा नहीं जाएगा. साथ ही गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों को भी चेतावनी दे डाली. सीएम ने कहा कि 100 दिनों में सरकार ने अपने कई फैसलों से साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर फैसला ले लिया गया है
उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर फैसला ले लिया गया है. लेकिन, अभी इसे लागू नहीं किया गया है. जल्द ही इसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की छवि से उभरना प्राथमिकता है. सीएम योगी ने कहा कि पेशेवर अपराधियों और माफिया की लिस्ट बन रही है. साथ ही साफ कहा गया है कि अपराध के आंकड़ों को देखकर डरना नहीं है बल्कि ज्यादा से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर गलत तत्वों पर कार्रवाई करनी है.
सहारनपुर की घटना को सीएम योगी ने बताया सुनियोजित साजिश
सहारनपुर की घटना को लेकर सीधा सवाल पूछा गया. इसपर सीएम योगी ने कहा कि 'यह एक सुनियोजित साजिश थी.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'बसपा प्रमुख मायावती की मौजूदगी ने आग में घी डालने का काम किया.' उन्होंने माना कि 'यह एक प्रशासनिक भूल थी.' हिंदू युवा वाहिनी को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया. इस पर सीएम ने कहा कि 'कोई भी अगर कानून तोड़ेगा तो उसपर कार्ऱवाई होगी.' सीएम ने कहा कि 'कई लोग कंधे पर भगवा गमछा डाल कर नाटक कर रहे हैं.' गोरक्षा के नाम पर हिंसा पर उन्होंने कहा कि कानून कोई हाथ में न ले, सीधे पुलिस को सूचना दे.
गो-तस्करी करेगा और अवैध ढंग से बूचड़खाने चलाएगा, प्रशासन उसकी पूजा नहीं करेगा
साथ ही सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि कोई अगर गो-तस्करी करेगा और अवैध ढंग से बूचड़खाने चलाएगा, प्रशासन उसकी पूजा नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत के स्पष्ट निर्देशों का पालन कराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्ऱवाई होगी. कर्जमाफी पर सरकार का रुख बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर्जमाफी की योजना लागू हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के लिए जनता पर कोई भार नहीं डाला जाएगा और न ही प्रदेश के विकास पर इसका असर पड़ेगा.
बिना किसी से अतिरिक्त सहायता मांगे ही पूरे पैसे की व्यवस्था कर ली है
कर्जमाफी के लिए 36 हजार 500 करोड़ रुपयों की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि जुलाई में यूपी सरकार का बजट पेश होगा. उन्होंने कहा कि बिना किसी से अतिरिक्त सहायता मांगे ही पूरे पैसे की व्यवस्था कर ली है. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली किसी भी सरकार की प्राथमिकता में किसान कभी नहीं रहें. बिहार में लालू-नीतीश की जोड़ी से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में कोई भी लोग साथ आए, जनता ने परिवारवाद के खिलाफ अपना फैसला दे दिया है.
सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही अयोध्या उपेक्षित रही है
अयोध्या जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही अयोध्या उपेक्षित रही है. वहां विकास के कार्य रुके हुए हैं. इस बीच उन्हें वहां कार्य़क्रम में हिस्सा लेना था और ऐसे में रामलला के दर्शन का मौका वे नहीं छोड़ सकते थे. साथ ही विधायकों और मंत्रियों की कुछ 'हरकतों' को लेकर सीएम ने कहा कि गड़बड़ी होने पर सवाल पूछा जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार वास्तविक घटना सामने नहीं आ पाती है.
नोएडा : इस साल तक 43 हजार पीड़ित लोगों को मकान मिल जाएगा
जीएसटी पर भी उन्होंने अपना मत रखा. सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देनी चाहिए. साथ ही कहा कि यदि इसे लेकर किसी को कोई गलतफहमी है तो उसे दूर किया जाएगा. साथ ही नोएडा में बिल्डरों की मनमानी पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार कार्ऱवाई कर रही है. साथ ही कहा कि इस साल तक 43 हजार पीड़ित लोगों को मकान मिल जाएगा. बाकियों के लिए भी प्रयास जारी रहेगा. 2019 का जिक्र आने पर उन्होंने कहा कि हम सफल होंगे.
मैं कोई फुल टाइम पॉलिटीशियन नहीं हैं : योगी
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 'गोरखपुर मेरी कर्मभूमि-साधनाभूमि है. इसे छोड़ने का सवाल नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वहां से लडूंगा जहां से पार्टी तय करेगी.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे कोई फुल टाइम पॉलिटीशियन नहीं हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion