नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 48वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. मोदी ने कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश के लोगों के जीवन में सुधार आया है. गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने भी यूपी सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
योगी आदित्यनाथ 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उनके कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए पीएम मोदी ने उन्हें सराहा. जन्मदिन की बधाई देते हुए पीएम ने ट्वीट किया और लिखा, "यूपी के मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है. भगवान उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे."
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी यूपी सीएम के समर्पण की तारीफ करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शाह ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रदेश में सुशासन, कानून व्यवस्था और जनता के कल्याण के प्रति आपका समर्पण बहुत ही प्रशंसनीय है. आपके नेतृत्व में प्रदेश नित विकास पथ पर अग्रसर रहे और आप स्वस्थ व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने भी योगी को जन्मदिन की बधाई दी.
वहीं खुद योगी ने गुरु गोरक्षनाथ को याद किया और विश्व कल्याण की कामना की. योगी ने ट्वीट कर लिखा, ""गगन मंडल मैं ऊंधा कूबा तहां अमृत का बासा. सगुरा होइ सु भरि भरि पीवै निगुरा जाइ पियासा. गोरखबानी शिवावतारी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में सादर प्रणाम. महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी अपनी कृपा से समस्त संसार को अभिसिंचित करें, सबका कल्याण करें."
"
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ का 48वां जन्मदिन आज, जानें- अजय सिंह बिष्ट से सीएम बनने तक का सियासी सफर
कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं