बीयर बार का फीता काटने पर फंसी स्वाति सिंह, सीएम योगी ने मांगी सफाई
![बीयर बार का फीता काटने पर फंसी स्वाति सिंह, सीएम योगी ने मांगी सफाई Yogi Adityanath Asks Swati Singh For An Explanation To Inaugurate Beer Bar बीयर बार का फीता काटने पर फंसी स्वाति सिंह, सीएम योगी ने मांगी सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/29232500/swati-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लखनऊ में बीयर बार का फीता काटकर विवाद में फंसी यूपी की महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह से मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने सफाई मांगी है. स्वाति सिंह ने हाल ही में लखनऊ में ‘बी द बीयर’ का उद्घाटन किया था. ये बीयर बार लखनऊ के गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में खुला है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल योगी सरकार की मंत्री द्वारा बीयर बार का फीता काटने की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. स्वाति सिंह ने बीयर बार का उद्घाटन 20 मई को किया था लेकिन इसकी तस्वीरें अब सामने आयी हैं.
स्वाति सिंह की सहेली हैं बार की मालकिन बताया जा रहा है कि बार की मालकिन स्वाति सिंह की सहेली हैं. इन तस्वीरों में बाराबंकी के एसपी गौरव सिंह और उन्नाव की एसपी नेहा पांडेय भी दिख रही हैं. आपको बता दें कि गौरव और नेहा पति-पत्नी हैं.
मंत्री के बीयर बार के उद्घाटन करने से सब हैरान फेसबुक से लेकर ट्विटर तक इन तस्वीरों के लिए लोग स्वाति सिंह को जमकर कोस रहे है. इसमें बीजेपी के भी समर्थक शामिल हैं. दरअसल यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही कई ज़िलों में शराब के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए थे. जिसकी अगुवाई महिलाओं ने ही की थी. अब महिला मंत्री के बीयर बार के उद्घाटन करने से सब हैरान हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)