CM योगी का Akhilesh Yadav पर निशाना, टिकट बंटवारे को लेकर कही ये बड़ी बात
UP Election: टिकट बंटवारे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. एक सभा को संबोधित तरते हुए सीएम योगी ने उन पर निशाना साधा
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव (Election) की घोषणा के बाद प्रदेश का राजनीतिक तापमान चरम पर है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही है तो वहीं सरकार की ओर से भी विपक्षी दलों पर पलटवार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर करारा प्रहार किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने पेशेवर अपराधियों को टिकट देकर अपने वास्तविक चरित्र को दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान हमारी सरकार ने भय मुक्त सरकार दिया है.
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, ''कैराना से लेकर बुलंदशहर तक जो चेहरे समाजवादी पार्टी के सामने आए हैं वह कैराना के व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार हैं. मुजफ्फरनगर के दंगों के अपराधियों को और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को अपना कैंडिडेट बनाकर समाजवादी पार्टी ने अपने वास्तविक चरित्र को एक बार फिर से राज्य की जनता के सामने पेश किया है.''
एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि पहली सूची में उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि उनका सामाजिक न्याय गरीबों दलितों पिछड़ों और व्यापारियों की और सम्मानित नागरिकों की संपत्ति पर कब्जा करने वाली पेशेवर अपराधियों के प्रति उनको पैसे देकर के आगे बढ़ाने की अपनी प्रवृत्ति सेवा आज भी है और आदत बहुत जल्दी सुधरती भी नहीं है. प्रदेश के बारे में उनकी मंशा क्या है इस बारे में भी जानकारी सामने आ गई है.''
उन्होंने कहा, ''कोविड प्रबंधन पूरे विश्व ने देखा. विशेषज्ञों ने कहा था कि सेकेंड वेब अधिक खतरनाक होगी लेकिन सरकार ने जीवन और जान बचाई. आज तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. मैं तीनों वेब के दौरान यहां आया. प्रदेश में 5 हजार 500 से अधिक जगह पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.''
सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि सेकंड वेव के दौरान ऑक्सीजन का संकट देखने को मिला था लेकिन एयरफोर्स के जहाज और स्पेशल ट्रेन से ऑक्सीजन मंगाकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक टेस्ट गाजियाबाद में हो रहे है.
पीएम मोदी का आभार जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आभारी है प्रधानमंत्री के. उन्होंने इस महामारी के दौरान 2 वैक्सीन दी. पहली बार देखने को मिला कि महामारी के दौरान वैक्सीन बनाई हो. दुनिया का सबसे बड़ा अभियान चल रहा है कल तक 157 करोड़ डोज दी जा चुकी है. प्रदेश का बड़ा योगदान है 57 करोड़ को दे चुके है.
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में फर्स्ट डोज 98 फीसदी दी जा चुकी है. 69 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों में वैक्सीन लेने को लेकर उत्साह दिखाई पड़ रहा है. सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीन के खिलाफ कुछ लोगो ने दुष्प्रचार किया. वहीं हर किसी ने स्वकीर किया कि भारत की वैक्सीन अच्छी है. आज दुष्प्रचार करने वाले चारो खाने चित हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग