State Universities: यूपी में 3 बढ़कर भी नहीं अव्वल, जानिए देश में स्टेट यूनिवर्सिटी कहां सबसे ज्यादा?
UP Budget 2023 में 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए भी रुपयों का प्रावधान किया गया है. UGC की लिस्ट में इन्हें जोड़कर देखने पर भी उत्तर प्रदेश अव्वल नजर नहीं आता है. आइए देखें पूरी लिस्ट.
UP State Universities List: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार ने बुधवार (22 फरवरी) को विधानसभा में 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये का बजट पेश किया. बजट में हायर एजुकेशन (Higher Education) के क्षेत्र में भी खासा ध्यान दिया गया है और तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों (State Universities) के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
यूपी में खुलने जा रहे ये तीन राज्य विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने बजट पेश करते हुए कहा कि विध्यांचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं. देवी पाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है, मुरादाबाद मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित हैं.
यूपी सरकार और UGC के आंकड़े
मंत्री सुरेश खन्ना ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में हायर एजुकेशन के लिए 19 राज्य विश्वविद्यालय, 1 ओपन यूनिवर्सिटी, 1 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 30 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, 172 राजकीय महाविद्यालय, 331 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और 7372 स्व-वित्तपोषित महाविद्यालय संचालित हैं. हालांकि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की वेबसाइट ugc.ac.in पर उपलब्ध राज्य विश्वविद्यालयों की 16 नवंबर 2022 की लिस्ट के मुताबिक, आंकड़े अलग हैं. बजट के अनुसार, तीन नए राज्य विश्वविद्यालय खुलने के बाद भी उत्तर प्रदेश इस मामले में देश में अव्वल नहीं है. आइये बताते हैं कि किस राज्य में कितनी स्टेट यूनिवर्सिटी हैं और कहां पर संख्या सबसे ज्यादा है.
16/11/2022 की यूजीसी की स्टेट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
- आंध्र प्रदेश- 27
- अरुणाचल प्रदेश- 1
- असम- 18
- बिहार- 18
- छत्तीसगढ़- 16
- गोवा- 1
- गुजरात- 30
- हरियाणा- 20
- हिमाचल प्रदेश- 7
- जम्मू-कश्मीर- 9
- झारखंड- 11
- कर्नाटक- 34
- केरल- 15
- मध्य प्रदेश- 24
- महाराष्ट्र- 26
- मणिपुर- 3
- ओडिशा- 22
- पंजाब- 14
- राजस्थान- 26
- सिक्किम- 2
- तमिलनाडु- 22
- तेलंगाना- 17
- त्रिपुरा- 1
- उत्तर प्रदेश- 34
- उत्तराखंड- 11
- पश्चिम बंगाल- 37
- एनसीटी ऑफ दिल्ली- 11
- चंडीगढ़- 1
- पुडुचेरी- 1
- यूटी ऑफ लद्दाख- 1
यूपी नहीं अव्वल
यूजीसी की इस लिस्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 34 राज्य विश्वविद्यालय हैं. वहीं, सबसे ज्यादा 37 स्टेट यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल में हैं. कर्नाटक में 34 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं. इस प्रकार पश्चिम बंगाल अव्वल यानी पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर साझा रूप से उत्तर प्रदेश और कर्नाटक हैं. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र और राजस्थान 26-26 की संख्या के साथ हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक, तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों को यूजीसी की इस लिस्ट में और जोड़ दिया जाए तो संख्या 37 हो जाती है. इस संख्या के साथ भी उत्तर प्रदेश अव्वल तो नहीं होगा लेकिन पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल के साथ बराबरी कर लेगा.