Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, कल लेंगे सीएम पद की शपथ
Yogi Adityanath Oath Ceremony: यूपी के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आज बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगा दी. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
![Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, कल लेंगे सीएम पद की शपथ Yogi Adityanath elected leader of UP BJP legislative party Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, कल लेंगे सीएम पद की शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/5ed51d65643d5c4be4448d319fe6ab67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ को आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया. योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने रखा. लखनऊ के लोकभवन में हुई इस विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह, रघुबर दास और बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे. अब योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. योगी शुक्रवार को शाम के साढ़े चार बचे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से सरकार गठन को लेकर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाए रख सकती है. सूत्रों ने बताया कि तक़रीबन 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
पार्टी में कई लोगों का मानना है कि बीजेपी श्रीकांत शर्मा को दोबारा मंत्री बनाएगी. सूत्रों ने कहा कि दो पूर्व अधिकारी असीम अरूण और राजेश्वर सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक व पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन... pic.twitter.com/THC8jhQCUy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2022
योगी आदित्यनाथ नीत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.
देखें लाइव कवरेज-
हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ 403 सदस्यीय विधानसभा में 274 सीटों पर जीत दर्ज की है और यह गत तीन दशक में पहली बार है जब निवर्तमान सरकार ने राज्य की सत्ता में वापसी की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)