बेंगलुरु: कर्नाटक में सियासी समर अपने आखिरी मुकाम पर है. सभी दलों ने अपने दिग्गज सूरमाओं को मैदान में उतारा है. बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली हुई है. इसके अलावा त्रिपुरा में बीजेपी की जीत में अहम किरदार निभा चुके स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक में डेरा जमाए हुए हैं.


कर्नाटक दौरे पर एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने सिद्धारमैया सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही योगी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 'जिन्ना विवाद' पर भी बड़ा बयान दिया है.

बंटवारा करवाने वालों का सम्मान नहीं- योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए जिन्ना जिम्मेदार थे, हम उन्हें सम्मान नहीं दे सकते. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मैं स्पष्ट कर दूं कि जिन्ना जैसे लोग जो देश के बंटवारे लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सम्मान नहीं दे सकते.''


हम हस्तक्षेप  नहीं कर  सकते- योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मैंने वहां के प्रशासन से इसके बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी है. हम पूरी रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं. अलीगढ़ विश्वविद्यालय में सीधे हमारा हस्तक्षेप नहीं हो सकता, वो सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. सुरक्षा हमारा दायित्व है, हम इसका निर्वहन करेंगे.''


योगी ने कर्नाटक सरकार पर भी बोला हमला
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''सिद्धारमैया के शासन के दौरान कुल 23 कार्यकर्ताओं की हत्या जेहादी तत्वों द्वारा की गई है. उन मामलों में कार्रवाई करने के बजाए ऐसे लोगों को आश्रय देने का काम सिद्धारमैया सरकार ने किया है. यही समय है जनता को वास्तविक तत्वों से अवगत कराया जाए. कर्नाटक में भ्रष्टाचार सातवें आसमान पर है. कर्नाटक की सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.''


उन्होंने कहा, ''कर्नाटक की धरती का संबंध बजरंग बली हनुमान से रहा है. बजरंग बली हनुमान बल, बुद्धि और विद्या के प्रतीक हैं. बजरंग बली की बुद्धि, बल, विवेक हर एक नागरिक में जाग्रत हो. हमें राष्ट्रवादी सरकार जाहिए या जेहादी समर्थित सरकार चाहिए, ये तय करना होगा.''


एएमयू में तनाव बरकरार, पढ़ाई लिखाई ठप्प
एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर तनाव बरकरार है. कल यूनियन हॉल में साफ-सफाई के बाद फिर लगाई गई जिन्ना की तस्वीर लगा दी घई थी. छात्रों में आक्रोश है, कल पुलिस प्रशासन और मीडिया कर्मियों पर छात्रों ने फेंके पत्थर थे. विवाद के चलते विश्वविद्यालय में पढ़ाई लिखाई ठप्प है.


यहां देखें योगी आदित्यनाथ का इंटरव्यू