नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही जगह पर बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. फूलपुर सीट का नतीजा आ चुका है, यहां एसपी के नागेंद्र पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया है. वहीं गोरखपुर सीट पर वोटों की गिनती जारी है लेकिन एसपी उम्मीदवार बीजेपी से बहुत आगे है.


दोनों सीटों के नतीजों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अति आत्मविश्वास के चलते हार हुई, इसकी समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन को बेमेल की राजनीति बताया.


योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''कहां कमी रह गई है इसकी हम समीक्षा करेंगे. यह जनता का फैसला है, लोकतंत्र में जनता जनार्दन है. हम इस फैसले को स्वीकार करते हैं. मैं फूलपुर और गोरखपुर से जीते प्रत्याशियों को बधाई देता हूं."


उन्होंने कहा, ''अंतिम समय में सपा और बसपा ने साथ आए, जब प्रत्याशियों का एलान हुआ था तब सभी दल अलग अलग थे. बीच में राज्यसभा चुनाव के चलते दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया. बीजेपी का हारना हमारे लिए समीक्षा का विषय है. भविष्य की बेहतर योजना बनाने के लिए काम करेंगे.''


योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, ''उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे भी हावी होते हैं. आम चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे होंगे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम हुआ है और देश में जो विश्वास जगा है इसका असर आम चुनाव में दिखेगा.''


योगी ने कहा, ''अति आत्मविश्वास में रहने के बजाए हम दोनों चुनाव में हुई हार की समीक्षा करेंगे. एसपी और बीएसपी का गठबंधन विकास विरोधी है.''