नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. इस संबंध में एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस)विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने आदेश जारी किया है. अपर्णा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
अपर्णा कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुकी हैं औऱ समय समय पर उन्हें पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ करते हुए भी देखा गया है. अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं.
अपर्णा यादव को भले ही दुनिया सियासी परिवार से रिश्ते की वजह से जानती हो लेकिन उनकी असली पहचान संगीत है. शास्त्रीय संगीत में निपुण अपर्णा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं. इनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट बड़े पत्रकार रहे हैं.
आपको बता दें कि अपर्णा यादव गाने का शौक रखती हैं और वो एक प्रशिक्षित गायिका हैं. फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों में उन्हें समारोह में गाना गाते हुए देखा गया है. अपर्णा को अक्सर समाज सेवा के काम करते हुए देखा जाता है. अपर्णा अपना खुद का एनजीओ भी है.
कोरोना अपडेट: देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 20 हजार के पार, एक दिन में आए करीब 12 हजार नए मामले
चेन्नई में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, एक अस्पताल में 90 डॉक्टर हुए संक्रमित