नई दिल्ली: विवादों के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने ताजमहल का दीदार किया. योगी आदित्यनाथ ने तीस मिनट ताजमहल में बिताए. इसके साथ ही योगी ने आगरा में कई परियाजनाओं का शिलान्यास किया.



                                                                        योगी आगरा दौरा LIVE UPDATE



  • ताजमहल के दीदार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने पर्यटकों के साथ फोटो भी खिंचवाई

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल का दीदार करके लौटे.

  • योगी आदित्यनाथ ताजमहल परिसर में पहुंचे, तीस मिनट का वक्त बिताएंगे

  • ताजमहल का दीदार करने के लिए शाहजहां पार्क से निकले योगी आदित्यनाथ, थोड़ी देर में पहुंचे ताज

  • योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान ताजमहल के बाहर 'जय श्रीराम' और 'वंदे मातरम' के नारे लगे

  • योगी आदित्यनाथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी गेट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.

  • रबर चेक डैम प्रोजेक्ट के निरीक्षण के बाद योगी आदित्यनाथ का काफिला प्रो- पुअर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए रवाना.

  • आगरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, हैलिपैड पर सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से रबर चेक डैम प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए जाएंगे.

  • थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर आगरा में लैंड करेगा.


स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे
एएसआई के अधिकारी ताज को लेकर उन्हें प्रजेंटेशन दिखाएंगे. इससे पहले वह पास के ही शाहजहां पार्क का भ्रमण भी करेंगे. योगी ताज महल के पश्चिमी द्वार के पास 500 बीजेपी कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे.


विकास के लिए 370 करोड़ खर्च होंगे
मुख्यमंत्री ताज महल के अंदर के सभी स्थानों का भ्रमण करेंगे. वह ताज महल से आगरा किले के बीच पर्यटक मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह ताजनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विकास योजनाओं पर 370 करोड़ रुपये खर्च करेगी.


ताजमहल से जुड़े विवादों पर एक नजर
योगी का यह दौरा इसलिये काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ताज महल अनेक विवादास्पद बयानों और परिघटनाओं की वजह से चर्चा में है. सबसे पहले पर्यटन विभाग की पुस्तिका में ताज महल को शामिल नहीं किये जाने को लेकर विवाद उठा था.


उसके बाद बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इस इमारत को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताते हुए नया विवाद पैदा कर दिया था. बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने इसे 'तेजो महालय' करार देते हुए इस विवाद को और हवा दे दी थी.


इस विवाद के बीच, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने ताजमहल को भारतीयों के खून पसीने से बनी इमारत बताते हुए इसे विश्वस्तरीय करार दिया था. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यानथ ने एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ताजमहल का नाम बदलने की बात भी कही थी.


यहां पढ़ें योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
•सुबह 8 बजे हेलीपैड- नगला पैमा, आगरा पहुंचेंगे
•सुबह 8.05 से 8.15 बजे तक रबर चेक डैम प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे
•सुबह 8.20 बजे आगरा के 11-सीढ़ी पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे
•सुबह 8.30 से 9 बजे तक कछपुरा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे जिसमें प्रो- पुअर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
•सुबह 9.10 बजे ताजमहल पश्चिमी गेट पर पहुंचेंगे वाया आगरा फोर्ट
•सुबह 9.10 से 10 बजे तक ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग का निरीक्षण और सफाई अभियान कार्यक्रम होगा.
•सुबह 10.05 से 10.20 बजे तक शाहजहां पार्क में रिवाइटेलाइजेशन ऑफ शाहजहां पार्क और टूरिस्ट वॉकवे का शिलान्यास करेंगे
•सुबह 10.35 से 11.05 बजे तक ताजमहल पश्चिमी द्वार के रास्ते ताजमहल दर्शन और एएसआई का प्रेजेंटेशन.
•सुबह 11.10 से 11.25 बजे तक होटल ताजखेमा में ताजमहल पर बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता, नई स्विस कॉटेज के कार्यक का शुभारंभ
•सुबह 11.30 से 11.40 बजे तक मुगल म्यूजियम प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे.
•सुबह 11.45 से 12 बजे तक कलाकृति ऑडिटोरियम का निरीक्षण करेंगे
•दोपहर 12.05 बजे आगरा के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे तक आरक्षित है.
•दोपहर 12.40 बजे जीआईसी मैदान पर जनसभा स्थल पहुंचेंगे. यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण, किसान ऋण मोचन, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना के तहत बिजली कनेक्शन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बाटेंगे. इसके बाद योगी जनसभा को संबोधित करेंगे.
•दोपहर 2.10 से 3.25 बजे तक कीठम बाल उद्यान में टूरिज़्म गिल्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे.
•दोपहर 3.25 से 3.55 बजे तक कीठम पक्षी विहार का निरीक्षण करेंगे
•शाम 4 बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे