नई दिल्ली : एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में बीजेपी और बेहतर प्रदर्शन करेगी. हमारे विकास कार्यों की वजह से हमें प्रचंड बहुमत मिलेगा.' योगी ने कहा कि जिन्होंने अपराधियों को संरक्षण दिया है उनके साथ भी वही बर्ताव होगा जो अपराधियों के साथ होता है.


मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज का पर बोलते हुए योगी ने कहा, 'बीजेपी के केंद्र में आने के बाद एक नए युग की शुरूआत हुई. किसानों के लिए फसल बीमा योजना लाई गई, महिलाओं के लिए उज्जवला योजना लाई गई.' उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से किसानों को सिंचाई की सुविधा दी गई तो किसान को लगा कि सरकार हमारे लिए सोचती है. एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने वाला रहा है अबतक का मोदी सरकार का कार्यकाल.


योगी ने कहा, 'यूपीए सरकार में घोटालों की एक श्रृंखला खड़ी हुई, जनता को आशा की किरण के रुप में पीएम मोदी दिखे.' उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्रदेश की योजनाएं 22 करोड़ जनता को ध्यान में रख कर लाई गई हैं, किसी जाति या मजहब को ध्यान में रख कर नहीं.


यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला करते हुए योगी ने कहा, 'अखिलेश राज में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था, अब बहुत जल्द यूपी अपराध-मुक्त होगा. अब जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी, अब तो सपा के लोग भी कह रहे हैं कि हम भी हिंदू हैं.'



योगी ने कहा, 'यूपी में अब आप बाहर निकलिए तो हर गांवो में बिजली चमकती हुई दिखाई देगी. किसानों के 31 मार्च, 2017 तक का कर्ज माफ कर दिया है. कोई कंफ्यूजन नहीं है.'


अवैध बूचड़खानों पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि बूचड़खानों को लेकर एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसका हम पालन करेंगे.


यह भी पढ़ें-


शिखर सम्मेलन : तीन तलाक पर ओवैसी ने कहा- ये हमारा मामला, संबित बोले- महिलाओं को मिले अधिकार


शिखर सम्मेलन : मुलायम के अध्यक्ष बनने के सवाल पर अखिलेश ने कहा- वह पार्टी के संरक्षक ही रहेंगे