नई दिल्ली: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले बीजेपी ने राज्य में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. रविवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में थे, बीजेपी की परिवर्तन रैली में योगी कांग्रेस पर जमकर बरसे, योगी ने एक बार फिर हिंदू कार्ड खेलते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.


उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस जाति के आधार पर समाज को बांटने पर तुली है. योगी ने दावा किया, ‘‘पार्टी (कांग्रेस) एक बोझ ... देश के लिए एक समस्या बन गई है.’’


योगी ने एक जनसभा में दावा किया, ‘‘भ्रष्टाचार, उसकी विभाजनकारी राजनीति और उसकी विकास विरोधी नीतियों के कारण, कर्नाटक राज्य पांच वर्ष पीछे चला गया है. भ्रष्ट कांग्रेस, कर्नाटक का इस्तेमाल एक एटीएम के रूप में कर रही है.’’


योगी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वह केवल अपनी हिन्दू जड़ों को याद कर रहे है. उन्होंने दावा किया, ‘‘सिद्धारमैया का खुद को एक हिन्दू कहना ठीक वैसे ही है जैसे गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मंदिरों में जाना.’’


उन्होंने कहा कि हालांकि खुद को एक हिन्दू कहना तब तक उपयुक्त नहीं है जब तक वह (सिद्धारमैया) बीफ खाने का समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ कर्नाटक में जब बीजेपी सरकार थी तो उसने एक गौ वध विरोधी कानून पारित किया था लेकिन कांग्रेस ने इसे रद्द कर दिया.’’


योगी ने राज्य में ‘‘बिगड़ती’’ कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के लिए सिद्धारमैया पर निशाना साधा और दावा किया कि पांच वर्षों में आरएसएस या संघ परिवार से संबद्ध 22 लोगों की हत्या हुई है.


उन्होंने दावा किया कि इसके विपरीत उत्तर प्रदेश में जब से उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से सांप्रदायिक हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है.


योगी ने तीन तलाक विधेयक को लेकर राज्य सभा की कार्यवाही को बाधित करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ‘‘मुस्लिम विरोधी’’ और ‘‘महिला विरोधी’’ हैं.