योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री, 5 उप मुख्यमंत्री के अलावा देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया. 


सूत्रों के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा रिपीट होंगे. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरुण को भी मंत्री बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिन-जिन मंत्रियों को शपथ लेनी है उन्हें आज सूचित कर दिया जाएगा. शुक्रवार सुबह दस बजे मुख्यमंत्री आवास पर शपथ लेने वाले मंत्रियों को चाय पर आमंत्रण दिया जाएगा.


किन हस्तियों को दिया गया न्योता



  • अक्षय कुमार

  • कंगना रनौत

  • अजय देवगन

  • बोनी कपूर

  • अनुपम खेर

  • विवेक अग्निहोत्री

  • तनम्य चक्रवती, टाटा ग्रुप

  • नीरज अंबानी, अंबानी ग्रुप

  • कुमार मंगलम बिरला, आदित्य बिरला ग्रुप

  • गौतम अडाणी, अडाणी ग्रुप

  • दर्शन हीरानंदानी, हीरानंदानी ग्रुप

  • आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान

  • सीएम मनोहर लाल खट्टर

  • सीएम पेमा खांडू

  • सीएम एन बिरेन सिंह

  • सीएम जयराम ठाकुर

  • सीएम बिप्लव कुमार देब

  • सीएम प्रमोद सावंत

  • सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा

  • सीएम बसावराज बोम्मई

  • सीएम भूपेंद्र पटेल

  • सीएम पुष्कर सिंह धामी

  • अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोना मीन 

  • बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद


समारोह को भव्य बनाने की जोरदार तैयारियां हो रही हैं. इस समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. उनके तीन हेलिकॉप्टर के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बगल में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है. इकाना स्टेडियम के अंदर और क्या कुछ चल रहा है, आइए आपको बताते हैं ग्राउंड जीरो से.



  • शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियों के बीच मंच बन गया है और कुर्सियां लगाई जा रही हैं. बड़े-बड़े पंखे रखे जा रहे हैं और हेलिपैड बनाने का काम जोरों पर हैं.

  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को योगी सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह होना है.

  • लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में करीब 50 हजार लोगों की क्षमता है लेकिन स्टेडियम की दर्शक दीर्घा के अलावा मैदान में भी कुर्सियां लगाई जा रही हैं.

  • इकना स्टेडियम में अबतक 70 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था हो चुकी है, जिसको बढ़ाया जा सकता है.

  • पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश प्रदेश के अध्यात्म और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें शामिल होंगे.

  • योगी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में चूंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, लिहाजा इकाना स्टेडियम और इसके आसपास 9 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं.

  • इनमें से 3 हेलिपैड इकाना स्टेडियम के एकदम बगल में प्रधानमंत्री के लिए तैयार किए जा रहे हैं.

  • आसपास 6 अन्य हेलिपैड मुख्यमंत्रियों और वीआईपी के लिए बनाए जा रहे हैं

  • स्टेडियम के बाहर 21 हजार गाड़ियों के लिए कार पार्किंग का इंतजाम किया जा रहा है.

  • इकाना स्टेडियम तक पहुंचने वाली सड़क के किनारे करीब दस हजार गमले लगाए गए हैं और पीछे के हिस्से की झाड़ियां काटी जा रही हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स में मार्क वुड की जगह शामिल हुए एंड्रयू टाय, जानें कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन


ICC Test Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा का दबदबा बरकरार, फिर बने टॉप ऑलराउंडर