अब बस तीन दिन रह गए हैं, जब यूपी में योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह को भव्य बनाने की जोरदार तैयारियां हो रही हैं. इस समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. उनके तीन हेलिकॉप्टर के लिए इकाना स्टेडियम के बगल में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है. इकाना स्टेडियम के अंदर और क्या कुछ चल रहा है, आइए आपको बताते हैं ग्राउंड जीरो से.



  • शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियों के बीच मंच बन गया है और कुर्सियां लगाई जा रही हैं. बड़े-बड़े पंखे रखे जा रहे हैं और हेलिपैड बनाने का काम जोरों पर हैं.

  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को योगी सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह होना है.

  • लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में करीब 50 हजार लोगों की क्षमता है लेकिन स्टेडियम की दर्शक दीर्घा के अलावा मैदान में भी कुर्सियां लगाई जा रही हैं.

  • इकना स्टेडियम में अबतक 70 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था हो चुकी है, जिसको बढ़ाया जा सकता है.

  • पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश प्रदेश के अध्यात्म और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें शामिल होंगे. 

  • योगी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में चूंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, लिहाजा इकाना स्टेडियम और इसके आसपास 9 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं. 

  • इनमें से 3 हेलिपैड इकाना स्टेडियम के एकदम बगल में प्रधानमंत्री के लिए तैयार किए जा रहे हैं.

  • आसपास 6 अन्य हेलिपैड मुख्यमंत्रियों और वीआईपी के लिए बनाए जा रहे हैं

  • स्टेडियम के बाहर 21 हजार गाड़ियों के लिए कार पार्किंग का इंतजाम किया जा रहा है. इकाना स्टेडियम तक पहुंचने वाली सड़क के किनारे करीब दस हजार गमले लगाए गए हैं और पीछे के हिस्से की झाड़ियां काटी जा रही हैं.






कैसी होगा योगी 2.0 का नया मंत्रिमंडल


योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल की फाइनल पिक्चर अभी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों से पता चला है इसमें करीब 24 कैबिनेट मंत्री, करीब 12 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 10 से ज्यादा राज्य मंत्री हो सकते हैं. सरकार शपथ ग्रहण करने के बाद पार्टी के लोक संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में तेजी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि 2017 में भी पार्टी ने अपने लोक संकल्प पत्र को लागू करने का काम किया है.


एक तरफ इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर नए मंत्रिमंडल पर मंथन चल रहा है. वैसे भी इस बार के मंत्रिमंडल के चेहरों के जरिये बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनावों के समीकरणों को भी साधना है.


ये भी पढ़ें- 12वीं के नंबर नहीं, एंट्रेंस से होंगे 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, UGC चेयरमैन ने समझाई CUET पैटर्न की ABCD


ये भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा से दिया इस्तीफा