बीजेपी की जीत पर बोले सीएम योगी, कांग्रेस का नेतृत्व बदलना हमारे लिए शुभ संकेत
गुजरात के 33 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों वोटों की गिनती हो रही है. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं हिमाचल की बात करें तो मतगणना सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी. यहां मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
नई दिल्ली: गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों में बीजेपी को साफ तौर पर बहुमत मिलता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक रुझानों के मुताबिक बीजेपी 102, कांग्रेस 77 सीटों पर आगे है. हिमाचल में भी बीजेपी ने आसानी से बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद सभी नेता बधाई दे रहे हैं. इन रुझानों में अब बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई. प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व का यशस्वी है, प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए. देश ने बंटवारे की राजनीति को नकार दिया है.''
सीएम योगी ने कहा, ''यह जीत बीजेपी के ऊर्जावान नेतृत्व और कर्ता कीकड़ी मेहनत का नतीजा है.'' राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैंने पहले भी कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना हमारे लिए शुभ संकेत है.''