नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान कोई विशेष इंतजाम ना करने को कहा है. आज उन्होंने अपने सीएम ऑफिस के प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिवों की मीटिंग बुलाई. बैठक में उन्होंने अपने लिए की जाने वाली विशेष तैयारियों पर नाराजगी जताई.
देवरिया में जब योगी शहीद से मिलने उनके घर गए थे तब सीएम के लिए एसी लगाए गए. उनके बैठने के लिए सोफा सेट रखा गया था. योगी के जाते ही अफसर एसी लेकर चलते बने. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का खूब मजाक उड़ाया था.
इसके अलावा जब वे कुशीनगर में एक दलित बस्ती गए तो उनके आने से पहले वहां के लोगों को साबुन, तेल और परफ्यूम दिए गए थे. अफसरों ने दलितों से नहा धो कर और इत्र लगा कर सीएम से मिलने को कहा था. इसके बाद भी सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी और प्रशासन की आलोचना हुई थी.