Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव बाद CM पद से हटाए जाने पर सीएम योगी ने दे दिया जवाब, जानें क्या बोले
Elections 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया इस बार यूपी में भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटें जीतेगी.
Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान से पहले यूपी के मुख्यमंत्री ने 4 जून को नतीजों के बाद उन्हें हटाए जाने को लेकर हो रही चर्चा पर पहली बार जवाब दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. वह आपस में बांटने की राजनीति कर रहा है. वैसे भी उन्होंने हमेशा विभाजन किया है. पहले कांग्रेस ने देश को बांटा, फिर इन्होंने क्षेत्र के आधार पर, भाषा के आधार पर बांटा और इस चुनाव में जाति के आधार पर बांटकर अनेक प्रकार के प्रोपेगेंडा किए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टुडे के एक चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी मैनपुरी, कन्नौज और आजमगढ़ जैसी सीटों पर भी जीत का परचम लहराएगी. सीएम योगी ने अपने दावे के पीछे तर्क देते हुए कहा कि हम पिछली बार भी कन्नौज जीते थे और इस बार भी जीतेंगे. इसके अलावा पिछली बार भी आजमगढ़ और मैनपुरी में जीत हासिल की थी और इस बार भी रिजल्ट हमारे पक्ष में होगा. बीजेपी जीतेगी... 80 बनेगा आधार, अबकी बार 400 पार.
केजरीवाल के दावों पर बरसे योगी
सीएम योगी से जब पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल लगातार कह रहे हैं कि अगर 4 जून को बीजेपी जीतेगी तो अमित शाह और नरेंद्र मोदी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे. इस पर सीएम योगी ने कहा, "यह विपक्ष का एक प्रोपेगेंडा है. वैसे भी मैं एक योगी हूं और मेरे लिए सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए कार्य करना महत्वपूर्ण है, जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए हम राजनीति और सार्वजनिक जीवन में आए हैं उनके लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है. केजरीवाल जी, आपने सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों को तिलांजलि दी है. जहां सिद्धांतों की बात आएगी, 1 जन्म में नहीं 100 जन्म में हम उस सत्ता को ठुकराएंगे. नेशन फर्स्ट की जो हमारी थ्योरी है, पार्टी का सिद्धांत है, पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए हम कार्य करेंगे. उन मूल्यों के लिए किसी भी हद तक जाकर समर्पित भाव के साथ कार्य करेंगे."
योगी बोले- जरूर जीतेंगे 400 से ज्यादा सीटें
सीएम योगी ने बीजेपी के उस नारे पर भी अपनी बात रखी जिसमें एनडीए के इस बार 400 से ऊपर सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि यह होना है. यह देश का मंत्र बन चुका है. उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम पूरे देश में हर तबके की तरफ से, हर समुदाय की तरफ से इस नारे को अपनाया जा रहा है. पिछले 10 वर्षों में उनकी ओर से कराए गए कामों को देखते हुए जनता जनार्दन इस नारे को हकीकत में बदल रही है.
ये भी पढ़ें