22 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, नहीं लगता था गृहस्थी में मन, भाई के जीत पर बोलीं योगी आदित्यनाथ की बहन शशि
UP Election 2022: यूपी चुनाव में परिवारवाद एक अहम हिस्सा था. वहीं सीएम योगी का परिवार बताता है कि अपने काम के चलते परिवार और रिश्तेदारों की बात भी सीएम योगी से नहीं हो पाती.
UP Election 2022: यूपी में योगी आदित्यनाथ की प्रचंड जीत के बाद से उत्तराखंड में उनके घर-गांव समेत रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर है. एबीपी न्यूज़ ने योगी जी की बड़ी बहन से खास बातचीत की. जिसमें उन्होने सीएम योगी से जुड़े कई बातों का जिक्र किया. बता दें कि योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन का नाम शशि है. उनका गांव उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में है.
शशि नीलकंठ मंदिर के पास प्रसाद और खाने पीने के सामान की दुकान चलाती हैं. वहीं फिलहाल वह अपने छोटे भाई के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशी से ये फूली नहीं समा रहीं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि उनके भाई उनसे मिलने आते हैं या नहीं, इस सवाल पर सीएम योगी के जीजा पूरण सिंह पयाल ने कहा कि, 'सीएम योगी को कोठार आने का समय नहीं मिलता, लेकिन एक स्कूल में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ जी की मूर्ति के अनावरण के चलते गांव आने की संभावना है.
22 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर
उन्होंने कहा कि योगी ने सिर्फ 22 साल की उम्र में में घर छोड़ दिया था. उन्होंने सिर्फ घर ही नहीं बल्कि अपना नाम अजय सिंह बिष्ट को छोड़कर गोरखनाथ मठ में दीक्षा ले ली थी और तब से योगी आदित्यनाथ बने गये थे. योगी के जीजा पूरण सिंह पयाल बताते हैं कि योगी मन गृहस्थी में कभी नहीं लगा.
रिश्तेदारों की बात भी नहीं हो पाती
जहां यूपी चुनाव में परिवारवाद एक अहम हिस्सा था. वहीं सीएम योगी का परिवार बताता है कि अपने काम के चलते परिवार और रिश्तेदारों की बात भी सीएम योगी से नहीं हो पाती. सीएम योगी की बहन ने कहा कि लेकिन इसके बाद भी परिवार को कोई मलाल नहीं है क्योंकि योगी अब सिर्फ परिवार के नहीं रहे पूरे राज्य के मुखिया हो गए हैं. अब परिवार की उम्मीदें और बढ़कर हैं.
ये भी पढ़ें- Ukraine Russia War: जंग के बीच रूस में टेंशन में छात्र! भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कही ये बात
ये भी पढ़ें- Punjab CM Oath Ceremony: इस तारीख को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान