लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद संभालने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पुरानी छवि से पल्ला झाड़ते हुए साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार बगैर किसी भेदभाव के काम करेगी.


संवैधानिक पद पर पहुंचते हुए अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के उलट योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य करेगी'."


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 साल में यूपी विकास की दौड़ में पिछड़ा है और कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. इसे सबसे पहले सुधारा जाएगा और कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. यूपी के नए सीएम ने व्यापक समर्थन के लिए जनता का आभार भी जताया है.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा करेगी और जनता के कल्याण के लिए काम होंगे.


उन्होंने आगे कहा, "महिलाओं की सुरक्षा, समाज के सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे. पार्टी की नीति सबका साथ-सबका विकास का अनुसरण किया जाएगा और यही मंत्रिमंडल में भी दिखा है."


यूपी के नए सीएम ने कहा, "हम कृषि को यूपी के विकास का आधार बनाएंगे. हम विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और हम वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."


उनका कहना था कि सरकार गरीब, दलित पिछड़ों के लिए विशेष काम करेगी. सरकार सभी वर्ग, धर्म, समुदाय के कल्याण के लिए पूरी लगन से काम करेगी.


आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्य मंत्रियों सहित कुल 46 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.