नई दिल्लीः बजरंग बली को दलित बताकर चर्चा में आ चुके उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दे डाला है. हैदराबाद में एक रैली में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर तेलंगाना चुनाव में बीजेपी जीत कर आती है तो असदुद्दीन ओवैसी को यहां से उसी तरह भागना पड़ेगा जैसे हैदराबाद के निजाम को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था.





अमित शाह ने रैली में दिया ओवैसी पर बयान
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है और राजनीतिक पार्टियां जमकर एक-दूसरे पर हमलावर हैं. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी तेलंगाना में रैली को संबोधित किया और यहां उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि ओवैसी ने दावा किया है कि चुनाव के बाद तेलंगाना में जो भी सीएम बनेगा उसे उनके आगे झुकना होगा. कांग्रेस और टीआरएस ने ओवैसी के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करेगी.





दरअसल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना में चुनाव प्रचार करते समय कांग्रेस, टीडीपी (तेलगू देशम पार्टी) और बीजेपी सभी पर हमलावर हैं. तेलंगाना चुनाव में आज अल्लाह का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यहां राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी को अल्लाह हराएगा.


असदुद्दीन ओवैसी ने किया राहुल गांधी पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं, जहां वह सीधे तौर पर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी पर हमले कर रहे हैं. मलकपेट के सईदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने 'जनेऊधारी हिंदू' का तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'जब यहां के युवाओं को जेलों में डाला गया, चंद्रबाबू नायडू की वजह से जिंदगियां बर्बाद हो गईं, क्या ये कांग्रेस के लोग आए? क्या यह जनेऊधारी हिंदू आया? जो अपने आप को जनेऊधारी हिंदू कहता है' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात है. ओवैसी ने आगे कहा, 'अरे! राहुल गांधी तुम क्या जानते हो, हमारी तकलीफ क्या है. तुम ने तो महलों में जिंदगी गुजारी. क्या तुमने अपने जिस्म पर कभी लाठियां खाईं? क्या तुमको तुम्हारे नाम से मजहब के नाम पर जलील किया गया? क्या तुमसे नाइंसाफी हुई? अरे! हमने मुकाबला किया. जम्हूरियत पर यकीन करके हिंदुस्तान के संविधान का इस्तेमाल करके किया.'


आने वाली 7 दिसंबर को तेलंगाना में 119 सीटों के लिए चुनाव होना है और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. इसी दिन एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की भी गिनती होगी.