हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो हैदराबाद शहर का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा. वह प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. आदित्यनाथ ने कहा, "अगर आप लोग हैदराबाद को भाग्यनगर के रूप में बदलते देखना चाहते हैं तो बीजेपी को चांस दें." उन्होंने कहा, "दूसरी पार्टियां वोट बैंक की राजनीति करती है जबकि बीजेपी सुशासन और विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है".
योगी आदित्यनाथ गोशमहल विधानसभा क्षेत्र में वहां के वर्तमान विधायक राजा सिंह के साथ रैली को संबोधित कर रहे थे. विधायक राजा सिंह अपने उत्तेजक बयानों के कारण जाने जाते हैं. हाल ही में उन्हें पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के कारण गिरफ्तार किया था. माना जाता है कि भाग्यनगर नाम भागमति से निकला हुआ है. भागमति हैदराबाद के राजनिवास में डांसर थी जिनसे वहां के तत्कालीन शासक मुहम्मद क़ुली क़ुतुब शाह को प्रेम हो गया था.
इसके बाद क़ुतुब शाह ने इस शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया था. बाद में जब भागमति ने राजा से शादी कर ली और इस्लाम धर्म में परिवर्तित हो गई तो उनका नाम हैदर महल रख दिया गया. बाद में हैदर महल के ही नाम में हैदराबाद का नामकरण किया गया. तेलंगाना में सभी विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में सात दिसंबर को मतदान होना है.
तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं और 11 दिसंबर को मतों की गिनती होगी. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सबसे ज्यादा 90 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस को 13, एआईएमआईएम को 7, तेलगू देशम पार्टी को 3 और सीपीआई(मा) को 1 सीटें मिली थी.
यह भी पढ़ें-
मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से हटते ही ओपी रावत ने कहा, 'नोटबंदी का कालेधन पर कोई असर नहीं'
जस्टिस जोसेफ का रिटायरमेंट के बाद खुलासा, कहा- हमें लगा CJI मिश्रा को कोई कंट्रोल कर रहा था
देखें वीडियो-