CM Yogi Minister List 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर आज योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी के साथ 52 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. इन नेताओं की लिस्ट सामने आ गई है. केशव प्रसाद मौर्य फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे. वहीं दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, और दयाशंकर सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद मंत्री बनेंगे. योगी कैबिनेट में पांच महिलाओं को जगह मिली है.
योगी आदित्यनाथ और 47 मंत्रियों ने 19 मार्च, 2017 को बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार में शपथ ली थी. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित कुल 60 मंत्री हो सकते हैं.
गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को औपचारिक तौर पर नेता चुना गया था. इस मौके केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह भी मौजूद थे. विधायक दल की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ को न्योता भेजा. योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं.
देखें लाइव कवरेज-