उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. राहुल गांधी की अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के संदर्भ में 'नाच-गाना' संबंधी टिप्पणी पर सोमवार (30 सितंबर) को निशाना साधते हुए कहा कि राहुल का परिवार जीवन भर यही करता रहा है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर के लिए 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनते देखने के लिए हजारों हिंदुओं ने बलिदान दिया.


सीएम योगी ने कांग्रेसियों को बताया बदनसीब


भाजपा नेता पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हिसार और पंचकूला जिलों में रैलियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 500 ​​साल के इंतजार के बाद पूरा देश और दुनिया अभिभूत और खुश है, लेकिन इन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे नफरत है.


उन्होंने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं जो भगवान राम की संस्कृति में पले-बढ़े हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोमन संस्कृति में पले-बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि वे बदनसीब जो दुर्भाग्य से खुद को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते हैं, वे इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे? उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं कि अयोध्या में जब राम लला के मंदिर का उदघाटन हो रहा था तब वहां नाच गाना चल रहा था. अरे जिंदगी भर तुम्हारा परिवार यही करता रहा है.' 


'दो साल के भीतर खत्म कर दी 500 साल की समस्या'


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, '1526 में राम मंदिर तोड़कर गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया गया था. मुगल-अंग्रेज नहीं चाहते थे कि हिंदु धर्म-संस्कृति का नामोनिशान रहे, लेकिन आजाद भारत की पहली सरकार जिन बदनसीबों के हाथ लगी, उन्होंने भी भारत को गौरव के साथ खड़ा नहीं होने दिया.'


उन्होंने कहा, '2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने. 2017 में यूपी में भाजपा सरकार बनी. डबल इंजन सरकार जब डबल स्पीड से चलने लगी तो महज दो वर्ष के अंदर पांच सौ वर्ष की समस्या का समाधान हो गया. 140 करोड़ भारतवासी प्रसन्न हैं, लेकिन कांग्रेस को इससे पीड़ा है.' 


ये भी पढ़ें:


'मैंने चुनाव से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी', प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी को लेकर किया बड़ा दावा