लखनउ: भाजपा के कट्टर हिन्दूवादी चेहरे और पांच बार के सांसद आदित्यनाथ योगी ने आज उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. योगी सहित उत्तर प्रदेश में 47 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने आज शपथ ली जिसमें दो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा भी हैं.


क्रिकेटर से नेता बने मोहसिन रजा योगी सरकार में एकमात्र मुस्लिम चेहरा है. उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया था.


मुख्यमंत्री योगी सहित उप मुख्यमंत्री मौर्य और शर्मा और राज्य मंत्री रजा तीनों ही विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.


योगी कैबिनेट में 22 कैबिनेट मंत्री हैं. नौ विधायकों को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री बनाया गया है जबकि 13 राज्य मंत्री हैं.


उत्तर प्रदेश में 15 साल का वनवास खत्म करते हुए भाजपा और सहयोगी दलों ने 403 में से 325 सीटों पर कब्जा कर विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 44 वर्षीय योगी भगवा पार्टी से चौथे मुख्यमंत्री होंगे. उनसे पहले कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की कमान संभाल चुके हैं.


कौन-कौन हाजिर हुए?


राज्यपाल राम नाईक ने राजधानी के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं मुरली मनोहर जोशी मौजूद थे.


शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए. दोनों मंच पर मौजूद थे और समारोह संपन्न होने के बाद मुलायम मोदी से पूरी गर्मजोशी से मिले और उनके कान में कुछ कहते नजर आये. अखिलेश ने भी मोदी से हाथ मिलाया.


बसपा सुप्रीमो मायावती समारोह में नजर नहीं आयीं.


योगी को कल सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया. योगी के पास प्रशासनिक अनुभव की कमी है.


शपथ ग्रहण के बाद योगी ने नवनिर्मित लोकभवन जाकर मुख्यमंत्री का पदभार संभाल लिया.


जानिए, सभी मंत्रियों के नाम


मौर्य और शर्मा के अलावा 22 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, रीता बहुगुणा जोशी, दारा सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह, एसपी सिंह बघेल, सत्यदेव पचौरी, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश राजभर, ब्रजेश पाठक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, चेतन चौहान, श्रीकांत शर्मा, राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, आशुतोष टंडन, नंद कुमार नंदी शामिल हैं.


राज्यपाल ने स्वतंत्र प्रभार वाले नौ राज्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी हैं. स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में भूपेन्द्र सिंह चौधरी, धरम सिंह सैनी, सुरेश राणा, डा महेन्द्र सिंह, स्वाति सिंह, अनुपमा जायसवाल, स्वतंत्र देव सिंह, उपेन्द्र तिवारी और अनिल राजभर ने शपथ ली.


राज्य मंत्रियों के रूप में गुलाबो देवी, जय प्रकाश निषाद, अर्चना पाण्डेय, जय कुमार सिंह जैकी, अतुल गर्ग, रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, नीलकंठ तिवारी, मोहसिन रजा, गिरीश चंद्र यादव, बल्देव ओलख, मन्नू कोरी, संदीप सिंह और सुरेश पासी हैं.


इस प्रकार योगी कैबिनेट में दो उप मुख्यमंत्रियों सहित 24 कैबिनेट मंत्री हैं. स्वतंत्र प्रभार वाले नौ राज्य मंत्री जबकि 13 राज्य मंत्री हैं.