मोदी सरकार योगी पर मेहरबान, 10 हजार करोड़ रूपये की मदद
नई दिल्ली: आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी के दफ्तर की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि ये शिष्टाचार वाली मुलाकात है. इस मुलाकात के बाद यूपी से खबर आई कि योगी सरकार ने किसानों के कर्जमाफी के लिए छत्तीस हज़ार करोड़ रुपये के जुगाड़ का फॉर्मूला निकाल लिया है. यूपी सरकार कर्ज लेकर किसानों का कर्जा माफ करेगी.
सड़क बनवाने के लिए भी 10,000 करोड़ की मदद प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम योगी की तरफ से जानकारी दी गई कि यूपी में सड़क बनवाने के लिए केंद्र सरकार दस हजार करोड़ की मदद देगी.
पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान दिया गया है, राज्य के 73 स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे में बदला जाएगा. इसके लिए सीएम योगी ने नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया.
क्या है यूपी में कर्जमाफी का नया फॉर्मूला? सूत्रों के मुताबिक तय हुआ है कि सोलह हजार पांच सौ अस्सी करोड़ रुपये अलग अलग विभागों के बजट से काट कर जुटाए जाएंगे. इतनी ही रकम बैंकों से कर्ज लेकर ये विभाग अपना बजट पूरा करेंगे.
कर्जमाफी के लिए यूपी का कौन सा विभाग कितना कर्ज लेगा?
-लोक निर्माण विभाग- 6900 करोड़ रुपये -औद्योगिक विकास मंत्रालय- 3500 करोड़ रुपये -ग्राम विकास विभाग- 3000 करोड़ -बिजली मंत्रालय- 1980 करोड़ रुपये -आवास एवं शहरी नियोजन- 1000 करोड़ रुपये -नगरीय रोजगार विभाग- 1000 करोड़ रुपये
इसके बाद भी बच रहे बाकी 19420 करोड़ रुपयों का इंतजाम सरकारी खर्चों में कटौती से होगा.