CM Yogi Adityanath: नरेंद्र मोदी के बाद देश का प्रधानमंत्री कौन होगा? हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है. खासतौर पर बीजेपी की ओर से इस पद का दावेदार कौन होगा. इसको लेकर चर्चाओं का दौर गरम है और कोई गृह मंत्री अमित शाह का नाम बताता है तो कोई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. इसी मामले को लेकर जब योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया.


दरअसल, एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान सवालों और जवाबों का दौर चला. जब उनसे प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो एक योगी हैं और उसी रूप में रहना चाहते हैं. उनका मानना है कि वो संन्यासी पहले हैं और राजनेता बाद में. उनसे सवाल किया गया कि भविष्य में वो खुद को केंद्र में देखना चाहेंगे या राज्य में तो इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो अपने मठ में दिखना चाहेंगे.


एबीपी न्यूज के सवाल और योगी के जवाब


उन्होंने आगे कहा कि वो एक संन्यासी हैं और ये संन्यास वो 30 साल पहले ही ले चुके हैं. राजनीति उनका फुल टाइम जॉब नहीं है और इस बात को उन्होंने कभी नहीं कहा. राजनीति को अपना सबकुछ मानकर नहीं किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, “एक योगी नेतृत्व देने की क्षमता भी रखता है, इस चुनौती को स्वीकार भी किया है.” उन्होंने साफ किया, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं. मैं एक योगी हूं और एक योगी के रूप में ही रहना चाहता हूं.’


इससे पहले योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया कि जब वो दो बार मुख्यमंत्री बने तो सबसे ज्यादा खुशी कब हुई, पहली बार या दूसरी बार. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी तब हुई थी जब उन्होंने एक योगी रूप में दीक्षा ली थी और वो उसी रूप में रहना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी और गम कभी नहीं रहता है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सबसे बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?