लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके तहत गोरखपुर में 121 एकड़ भूमि पर चिड़ियाघर बनाने संबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी.
कुल 6 प्रस्ताव हुए पास-
-उत्तरप्रदेश आबकारी नियमावली 2019 के प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास. इसके बाद भांग के ठेकों की नीलामी और टेंडर के लिए लॉटरी डाली जाएगी.
-जनपद गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निर्माण कार्य से संबंधित प्रस्ताव पास हुआ, 121.34 एकड़ में प्राणि उद्यान बनेगा.
-वहीं सातवें वेतन आयोग के स्थाई मासिक भत्ता के संबंध में की गई संस्तुतियों का प्रस्ताव पास हुआ है. एक नवंबर 2012 से राज्य कर्मचारियों को दिए जाने वाला भत्ता सौ रुपये के बजाय दो सौ रुपये और इसी तरह दो सौ की जगह तीन सौ और तीन सौ की जगह चार सौ तीस रुपये किया गया है.
-जनपद प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के अंतर्गत कोटवा गांव में बनवाए जाने के लिए पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित भवनों के ध्वस्तीकरण करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ.
-संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (sgpgi) में मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रों हेतु 200 बेडेड छात्रावास के निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ.
-उत्तर प्रदेश जगतगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय अधिनियम 2001 में संशोधन किए जाने को प्रस्ताव हुआ पास. इसमें विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द प्रयोग होगा.
ये भी पढ़ें-
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का बड़प्पन, 'अमेरिकी लड़की की हिंदुस्तानी युवक संग शादी टलने से बचाई'