एक्सप्लोरर
Advertisement
सीएम योगी ने विधायकों को दिया 'सादगी, ईमानदारी और शालीनता' का मंत्र
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई थी. आदित्यनाथ के साथ विधायकों की ये बैठक तीन घंटे तक चली. इस बैठक में आदित्यनाथ ने अपने विधायकों और मंत्रियों को खास हिदायतें दीं हैं. इसमें सादगी, ईमानदारी और शालीलनता पर विशेष जोर दिया है. आदित्यनाथ ने विधायकों से कहा कि वो किसी के लिए गाड़ी, गनर और मकान के लिए पैरवी ना करें.
बेठक में शामिल हुए विधायकों ने क्या कहा? बैठक में शामिल होने के बाद विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा, ''मुख्यमंत्री जी ने हमसे कहा कि आप लोगों को जनते के बीच ऐसे जाना है कि उन्हें ये ना लगे कि विधायक कोई वीआईपी हैं. ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करने की बात भी कही है.'' विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा, ''मुख्यमंत्री जी ने विधायकों के आचरण को लेकर हम सब को समझाया. उन्होंने हूटर संस्कृति पर रोक लगाने का आग्रह किया है. हम लोग जनता की सेवा के लिए हैं. हम लोगों से किसी को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए.'' क्यों बुलाई थी बैठक योगी अपनी सरकार को चाल, चरित्र और चेहरा के आधार पर सबसे अच्छा पेश करना चाहते हैं. इसीलिए अब जब सरकार बनने का जश्न और मिलने-मिलाने का काम खत्म हो चुका है तो योगी चाहते हैं कि अब फोकस सिर्फ काम पर हो. बैठक में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायकों को बताया कि क्या करना है औऱ क्या नहीं करना है. कल फलाहार पार्टी में बांटे थे गिफ्ट कल यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने फलाहार पार्टी में बीजेपी के उन नेताओं को सम्मानित किया था जिन्होंने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. योगी ने बीजेपी नेताओं को गिफ्ट भी बांटे थे. अब उन तोहफों की तस्वीर सामने आ आई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion