UP Republic Day Celebration 2023: गुरुवार (26 जनवरी) को 74वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लखनऊ में भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में योगी सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्री एक-दूसरे से कुर्सी के लिए भिड़ते नजर आ रहे हैं. 


दरअसल, कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बगल में बैठने को लेकर अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा और वर्तमान समय में अल्पसंख्यक विभाग संभाल रहे मंत्री दानिश अंसारी के बीच थोड़ी जद्दोजहद देखने को मिली. हालांकि, बाद में मोहसिन रजा को ही बृजेश पाठक के पास में बैठने का मौका मिला और दानिश अंसारी उनके बगल वाले सोफा में बैठे.


यूपी बीजेपी में है बड़ा कद


योगी सरकार के पहले कार्यकाल में अल्पसंख्यक मंत्री रहे मोहसिन रजा को दूसरी बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह पर अल्पसंख्यक कोटे से दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया. दोनों ही नेता यूपी बीजेपी में मुस्लिम समाज के बड़े चेहरे हैं. पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने इस पूरे मामले पर जवाब देते हुए कहा, "मैं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से कुछ खास बात कर रहा था. इसी कारण जल्दबाजी में उस सीट पर बैठ गया." दोनों नेताओं ने किसी प्रकार की टकराहट से इनकार किया है.


कौन हैं मोहसिन रजा?


मोहसिन रजा एक क्रिकेट खिलाड़ी थे और रणजी तक मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. मोहसिन रजा 2013 से राजनीति में सक्रिय हैं. वैसे मोहसिन का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है. वे उन्नाव के जमींदार परिवार से हैं, जो दशकों से कांग्रेस में रहा है. खुद मोहसिन ने भी अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू किया था. कहा जाता है कि वह पूर्व गवर्नर नजमा हेपतुल्ला के रिश्तेदार हैं. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें यूपी हज समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. 


दानिश अंसारी के करियर पर नजर


योगी सरकार में राज्य मंत्री के तौर पर दानिश आजाद अंसारी एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं. बीजेपी से पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने के लिए वह काफी काम कर रहे हैं. सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में दानिश अंसारी हमेशा बड़ी भूमिका निभाते हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिस तरह से मदरसों के सर्वे के मामले पर खुलकर अपनी राय रखी, उससे वह सीएम योगी के काफी नजदीक आ चुके हैं. उन्होंने सीएम योगी के सपने को साकार करते हुए मदरसों के आधुनिकरण का काम किया है. इस तरह से योगी सरकार में उनकी स्थिति लगातार मजबूत होती दिख रही है.


ये भी पढ़ें- ‘सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो जारी करो’, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान पर बीजेपी का निशाना