1. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिंदा जलाई गई गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है. इसी के मद्देनजर दिल्ली में राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की झड़प भी हुई. उन्नाव की रेप पीड़िता की मौत के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. लड़की की मौत की खबर सुनने के बाद अखिलेश यादव विधानभवन के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उन्नाव जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. मायावती ने राज्यपाल से मिलकर कदम उठाने के लिए कहा. https://bit.ly/36gTTOb
2. उन्नाव की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दिवंगत पीड़िता के परिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर और मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आश्वासन दिया है. https://bit.ly/2sQ6WI1
3. हैदराबाद में गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. 2 वकीलों ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों पर FIR और निष्पक्ष जांच की मांग की है. साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार के खिलाफ भी जांच की मांग की गई है. https://bit.ly/2YtdvvP
4. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने मौजूदा न्यायायिक सिस्टम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि न्याय को कभी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए. अगर न्याय बदले का रूप ले ले तो वो न्याय नहीं है. चीफ जस्टिस का बयान ऐसे समय में आया है जब हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से रेप-हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई. https://bit.ly/2OYbWD0
5. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 62.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हिंसा की एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में सभी 20 सीटों पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसंबर तक मतदान होना है. पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था. https://bit.ly/2rnhKx3
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.