नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार ने अखिलेश सरकार के दौरान हुई यूपी लोकसेवा आयोग की सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. साल 2012 से 2017 के दौरान हुई परीक्षाओं की जांच होगी.


योगी आदित्यनाथ पहले से ही अखिलेश सरकार के दौरान हुई भर्तियों की जांच की बात कहते रहे हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यहां तक कहा था कि पिछले पांच साल में एक भी भर्ती ऐसी नहीं है, जो विवादित ना रही हो.


अखिलेश सरकार के दौरान कई बार भर्तियों को लेकर सवाल उठते रहे. अखिलेश सरकार पर जाति विशेष के लोगों को नौकरी देने के आरोप भी लगते रहे.


इससे पहले योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट में हुए कथित घोटाले की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश कर चुके हैं.