एक्सप्लोरर
Advertisement
UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की हुई बैठक, लिए गए ये बड़े फैसले
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ पौधरोपण के लिए प्रदेश के सभी शासकीय विभागों और अन्य को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन की पौधशालाओं से निशुल्क पौध उपलब्ध कराने को लेकर स्वीकृति दी गई है.
UP Government Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश (UP Government) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) सरकार की कैबिनेट (Cabinet) की आज अहम बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के अहम विकास कार्यों को मंजूरी दी गई. ये बैठक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई. बैठक के फैसले के बारे में जानकारी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यों के मद्देनजर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है...
इन विकास कार्यों को दी गई मंजूरी...
- उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति 2021 के अंतर्गत 4 निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति
- विभिन निवेशकों द्वारा 15,950 करोड़ रूपये से अधिक निवेश से 4 डाटा सेंटर पार्क्स की स्थापना प्रस्तावित, इससे लगभग 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किए जाएंगे.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ पौधरोपण के लिए प्रदेश के सभी शासकीय विभागों और अन्य को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन की पौधशालाओं से निशुल्क पौध उपलब्ध कराने को लेकर स्वीकृति दी गई है.
- ईच ड्रॉप मोर क्रॉप कार्यक्रम में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रोत्साहन के लिए पांच वर्ष तक अतिरिक्त राज्य सहायता (टॉप अप) स्वीकृत की गई है.
- यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग और केंद्र सरकार के परिवहन, रेल के साथ अनुबंध को मुहर, रेलवे अंडर पास के संबंध में भी विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है.
- उत्तरप्रदेश में विमानन मेंटेनेंस रिपेयर ओवर हाल हब स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.
- उत्तरप्रदेश में वन्य क्षेत्रों को बढाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास किया गया है. इस वर्ष लगभग 35 करोड़ रुपये के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है.
- नगर निकाय क्षेत्र में सम्मिलित किए गए ग्रामों में भी स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख क्रिया के कार्य को जारी रखे जाने का प्रस्ताव पास किया गया है.
- प्रदेश के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न के लिए 3196.81 करोड़ रूपये का अनुमानित व्ययभार प्रदान किया गया है.
- उत्तरप्रदेश होमगार्ड्स के सम्बंध में प्रस्ताव पास किया गया है. इसमें सरकार ने ड्यूटी भत्ता को बढ़ाने का काम किया है.
- प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पास करते हुए उसका बजट पास किया गया है.
- विधायक निधि के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रवेश द्वार बनाने के संबंध में प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है.
Patra Chawl Land Case: ईडी ने संजय राउत को दूसरा समन भेजा, एक जुलाई को होना होगा पेश
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion