1. प्रवासी मजदूरों के लिए बस मुहैया कराने की कवायद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से यूपी सरकार को एक और चिट्ठी लिखी गई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि आगरा में ऊंचा नागला पर बॉर्डर पर बसे खड़ी हैं लेकिन प्रशासन उन्हें आगे नहीं जाने दे रहा है. https://bit.ly/2WJzI9X
2. मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बार फिर अचानक हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. यह भीड़ बांद्रा इलाके के बांद्रा टर्मिनस के नजदीक जमा हुई. मजदूरों को यह सूचना मिली कि बांद्रा टर्मिनस से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं और यह जानकारी सुनते ही हजारों मजदूरों की भीड़ बांद्रा टर्मिनस की ओर बढ़ती चली गई. https://bit.ly/3g9Vyv5
3. उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन 'अम्फान' के दौरान मदद पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की 36 टीमें तैनात की गई हैं. अम्फान को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. https://bit.ly/36dr8TS
4. श्रीनगर के नवाकदल हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन रात एक बजे शुरू किया गया था और कई घंटो तक जारी रहा. मारा गया एक आतंकी हुर्रियत के सय्यद अली गिलानी गुट के प्रमुख अशरफ सहराई का 26 साल का बेटा है, जिसका नाम जुनैद सहराई बताया गया है. 15 घंटे चली मुठभेड़ में जुनैद के अलावा उसका एक साथी भी मारा गया. https://bit.ly/2WHNhqq
5. उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील दिवाकर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना की लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंगों ने रायफलों से फायरिंग की और दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. https://bit.ly/2AIuFOu
बसों को लेकर यूपी सरकार और कांग्रेस में तकरार, मुंबई के बांद्रा में फिर जुटी भीड़ | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 May 2020 05:28 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस का आरोप है कि यूपी सरकार बसों को इजाजत नहीं दे रही है. वहीं सरकार का दावा है कि कांग्रेस ने जो बसों के नंबर दिए उनमें कई फर्जी हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -