किसानों के हित के लिए काम कर रही है योगी सरकार: श्रीकांत शर्मा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार किसानों की ‘हितैषी’ है. योगी खुद किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं.
शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की तीसरी बैठक के बाद कहा, ‘‘हमारी सरकार किसान की हितैषी सरकार है. किसान को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए, इसके चिन्तन और मनन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से देर रात तक लगातार काम करते रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें अगर संवेदनशील होतीं तो किसानों का आलू सडकों पर नहीं सडता. योगी के नेतृत्व वाली सरकार ने तय किया कि हम किसान का आलू भी 487 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेंगे. सरकार ने एक लाख टन आलू खरीदने का संकल्प लिया.
शर्मा ने कहा, ‘‘ये राजनीतिक इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि अगर आप करना चाहें तो कर सकते हैं. कोई रोकने वाला नहीं है. पूर्ववर्ती सरकार कुंभकरण की नींद सोती रही और किसान दर दर की ठोकरें खाता रहा. उसे गेहूं का और ना ही आलू का उचित मूल्य मिला.’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार गन्ना किसानों का इस सीजन का बकाया 85 से 87 प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कर चुकी है. इससे पूर्व के सीजन का शत प्रतिशत भुगतान हो चुका है.
शर्मा ने कहा, ‘‘किसान के उत्थान के लिए हमारी सरकार ने ये दृढ़ इच्छाशक्ति दिखायी है.’’