नकल पर नकेल: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 54 परीक्षा केंद्र रद्द, 57 पर लगी रोक
![नकल पर नकेल: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 54 परीक्षा केंद्र रद्द, 57 पर लगी रोक Yogi Govt Strong Action Against Copy Gang Exams At 54 Centres Cancelled And 57 Centres Debarred 2 नकल पर नकेल: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 54 परीक्षा केंद्र रद्द, 57 पर लगी रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/27220006/yogi-2-31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में नकल के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. 54 सेंटर की परीक्षाएं रद्द करने का आदेश दिया गया है. जबकि 57 परीक्षा केंद्रों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा 7 जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस दिया गया है.
अब तक 1419 छात्रों को नकल के आरोप में पकड़ा गया है. इसके अलावा 359 शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रो ंके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
यूपी में चल रही है दसवीं और बारहवीं की परीक्षा
यूपी में दसवीं और बारहवीं की अभी परीक्षा चल रही है, पिछले कई दिनों से यूपी के अलग अलग इलाकों से खुलेआम नकल की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है, कल ही सरकार ने नकल के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 0522- 2236760 भी जारी किया था. इसके अलावा शिकायत के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9454457241 भी जारी किया गया है.
नकल रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं- सीएम योगी
इससे पहले खुद सीएम योगी आदित्यनाथ नकल को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं. आदित्यनाथ ने कहा था कि जो भी नकल कर रहे हैं या करवा रहे हैं उन्हें ऐसा सबक मिले की वह आगे से कभी ऐसा नहीं करें. योगी के साथ इस बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल हुए थे. दिनेश शर्मा के पास शिक्षा विभाग भी है. बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों से पूछा था कि नकल रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं.
देखें वीडियो :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)