नई दिल्ली: सीएम आदित्यानाथ योगी का गायों से खासा लगाव और गो हत्या रोकने के योगी ने कानून और कड़े कर दिए हैं. योगी सरकार ने गौ ह्त्या रोकने के लिए नया फरमान भी जारी कर दिया है. कड़े कानून के जरिए योगी सरकार गोतस्करी का धंधा करने वाले को कड़ा संदेश देना चाहती है कि वे अब छोड़े नहीं जाएंगे.


कड़े किए गए कानून के मुताबिक


ग्रामीण इलाकों के पशु मेले में अब बिना वर्दी के पुलिस वाले नज़र रखेंगे. दुधारू पशुओं की ह्त्या रोकने के लिए हर हफ्ते ज़िला स्तर पर मीटिंग होंगी. राज्य के चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर ने इस सिलसिले में सभी डीएम और एसपी को दिए है.


गोहत्या रोकने के लिए हर हफ्ते जिलों में मीटिंग होगी. गड़बड़ी की जांच के लिए अफसर हर हफ्ते ज़िले के बूचड़खानों का दौरा करेंगे. अगर कोई तस्करी के लिए खरीद बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.