एक्सप्लोरर
भरी महफिल में दिव्यांग को योगी के मंत्री ने किया अपमानित, कहा- 'लूला-लंगड़ा'

नई दिल्ली : यूपी में योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भरी महफिल में दिव्यांग सफाई कर्मचारी को अपमानित किया है. मंत्री एक वीडियो में सफाई कर्मचारी की तरफ इशारा करते हुए कह रहे हैं कि ये 'लूले लंगड़ों' को संविदा पर रख रखा है.
वीडियो में सत्यदेव पचौरी दिव्यांग सफाई कर्मचारी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि ऐसा आदमी क्या सफाई कर पाएगा. सफाई कर्मचारी से जब उसकी तनख्वाह पूछी जाती है तो वो 4 हजार रुपये बताता है.
गौरतलब है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगों को सम्मान दिलाने पर ज़ोर देने की बात कहते हैं, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी दिव्यांग के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.. @myogiadityanath सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने दिव्यांग को भरी महफिल में 'लूला लंगड़ा' कहते हुए अपमानित किया है. pic.twitter.com/ZtbpTbbGs5
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) April 19, 2017
#योगी आदित्यनाथ : देखिए कैसे आपके कैबिनेट मन्त्री सत्य देव पचौरी एक दिव्यांग को लूला लँगड़ा कहते हुए डॉंट रहे हैं ! @abpnewshindi pic.twitter.com/IRJDLu8iAU — Pankaj Jha (@pankajjha_) April 19, 2017बता दें कि मोदी लहर में सत्यदेव पचौरी कानपुर की गोविंद नगर सीट से जीत कर विधानसभा आए हैं. योगी आदित्यनाथ की मेहरबानी से खादी और ग्रामोद्योग का मंत्रालय मिला. ये तो ठीक है कि वो कर्मचारियों की नकेल कसने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे पर शायद राजधर्म का पालन करते करते मानव धर्म की गरिमा भूल बैठे. बता दें कि योगी सरकार ने 17 अप्रैल को ही विकलांग विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग रखा है. पर इस वीडियो के बाद लग रहा है कि बोर्ड बदलने से ज्यादा जरूरी लोगों की मानसिकता बदलना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion