न्यूयॉर्क: पाकिस्तान की राजनयिक मलीहा लोधी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में पाकिस्तान की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हुई है. कश्मीर पर चौतरफा हार से हताश एक पाकिस्तानी ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजनयिक मलीहा लोधी को सरेआम चोर कर दिया. शख्स ने यह भी कहा कि आपको पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का कोई हक नहीं है.


आपने पैसों की चोरी की है , चोर हो- लोधी से शख्स


दरअसल संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी जब न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं तो एक पाकिस्तानी नागरिक ने कश्मीर पर उनकी नाकामियों का हिसाब मांग लिया. शख्स ने कहा कि 20 साल से आप कश्मीर पर पाकिस्तानी आवाम को बेवकूफ बना रहे हो, आपने पैसों की चोरी की है , चोर हो. इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


20-30 साल से खा रहे हैं बस- लोधी से शख्स


वीडियो के मुताबिक, शख्स मलीहा से सवाल पूछ रहा है और पीछे खड़े लोग उसे रोकते हैं. लेकिन वह गुस्से में मलीहा लोधी से अपनी बात कहते रहता है. शख्स कहता है, ''20-30 साल से खा रहे हैं बस, खा रहे हैं. देखो इन्हें, तुम लोग सिर्फ पैसे खाते हो. कभी इस हुकुमत में, कभी उस हुकुमत में. शर्म आनी चाहिए आपको.''


वीडियो देखें-



यह भी पढ़ें-


फिर पलटे डोनाल्ड ट्रंप, अब कहा- ‘अमेरिका नहीं करेगा कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता’


370: आखिरकार पाकिस्तान ने मानी हार, विदेश मंत्री कुरैशी ने माना UN सुरक्षा परिषद में समर्थन मिलना मुश्किल


सोनिया के अंतरिम अध्यक्ष बनने पर शिवसेना का तंज, कहा- कांग्रेस बनी पुराने ग्राहकों का ‘मीना बाजार’


CAC ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए 6 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए, रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे