नई दिल्ली: अगर आपने अभी तक पासपोर्ट नहीं बनवाया है और पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. पासपोर्ट के लिए अब आप हिन्दी में भी आवेदन कर सकेंगे. आपको बता दें विदेश मंत्रालय एक नया प्रावधान लेकर आया है. इस प्रवाधान के तहत अब हिंदी में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
आपको बता दें विदेश मंत्रालय ने ये बड़ा कदम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आधिकारिक भाषा के लिए बनाई गई समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया है. राष्ट्रपति ने राजभाषा पर संसद की समिति की 9वीं रिपोर्ट में की गई ज्यादातर सिफारिशें मान ली हैं.
राष्ट्रपति ने स्वीकार की संसदीय समिति की सिफारिशें, हिंदी के आएंगे अच्छे दिन?
यह रिपोर्ट 2011 में सौंपी गई थी. पैनल के दिए गए सुझावों में यह कहा गया था कि सभी पासपोर्ट दफ्तरों में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में फॉर्म मुहैया कराए जाने चाहिए. इसी के साथ हिंदी में भरी गईं एप्लिकेशंस को स्वीकार किया जाना चाहिए. पैनल की सिफारिश ये भी थी कि सभी पासपोर्ट में एंट्री भी हिंदी में की जानी चाहिए.