भोपाल:बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल के कांग्रेस के एक मुस्लिम विधायक को बीफ खाने वाला बताया और कहा कि उनके मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार की पराजय पर उन्हें दुख है.
बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय आज स्थानीय बीजेपी कार्यालय में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भोपाल मध्य विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक और उम्मीदवार सुरेन्द्रनाथ सिंह की हार हमारे लिए शर्म की बात है.
आश्चर्य है कि गोहत्या को रोकने वाले चुनाव हार गए- विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा दुख मुझे सुरेन्द्र नाथ सिंह के हारने पर हुआ है और आश्चर्य होता है कि गोहत्या को रोकने वाले चुनाव हार गए और एक बीफ खाने वाला व्यक्ति आपके सामने जीत जाए. यह हमारे सबके लिये शर्म की बात है.’’
माफी मांगे कैलाश विजयवर्गीय- मुस्लिम विधायक
इस बारे में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मुझे विजयवर्गीय के बयान पर अफसोस है. वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और राष्ट्रीय महासचिव भी है. मैं उनसे माफी मांगने को तो नहीं कहूंगा लेकिन उन्हे अपने शब्द वापस लेना चाहिए.’’
मसूद ने कहा, ‘‘विजयवर्गीय बताएं कि उन्होंने मुझे कब बीफ खाते हुए देखा है क्या? उन्होंने मेरे यहां दोपहर या रात का खाना खाया है. जहां तक मेरी याददाश्त में है कि मैंने जीवन में कभी बीफ नहीं खाया है.’’
विजयवर्गीय का बयान मेरे क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान- मुस्लिम विधायक
कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘उनका बयान मेरे क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान है. मेरे क्षेत्र में 60 प्रतिशत हिन्दू मतदाता भी हैं. मैं अपने क्षेत्र के सभी वर्ग के मतदाताओं के समर्थन से विजयी हुआ हूं जबकि बीजेपी ने केवल विभाजन पर ध्यान दिया है.’’
यह भी पढ़ें-
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल
एयरो इंडियो में बहुत बड़ा नुकसान, पार्किंग में लगी आग से 300 कारें जलकर खाक
वीडियो देखें-