Rajnath Singh Attacked Congress: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (9 मार्च, 2024) को कहा कि आज हिंदुस्तान की 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से बाहर आ चुकी है. यह नीति आयोग कह रहा है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाइए, हिंदुस्तान को हम पूरी तरह से गरीबी से मुक्त करेंगे. उन्होंने आगे कहा "किसान और गांव के विकास के बगैर भारत के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है."


उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ‘साइंस’ कॉलेज मैदान में किसान महाकुंभ में राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और विकास को पटरी से उतारने का भी आरोप लगाया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा और कहा, ''जब 2014 में केंद्र में हमारी सरकार आई, तब हम कहते थे कि गांव, गरीब, किसान, झोपड़ी का इंसान, बेरोजगार नौजवान और माता-बहनों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है. इनका उत्थान होना चाहिए. आपने देखा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनते ही इस दिशा में काम हुआ.''


मिट्टी कार्ड का जिक्र कर थपथपाई अपनी सरकार की पीठ


राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में मिट्टी के स्वास्थ्य से संबंधित कार्ड किसानों को देना शुरू किया गया है ताकि वे समझ सकें कि मिट्टी का स्वास्थ्य कैसा है, मिट्टी में किस चीज की कमी है, उसमें क्या मिलाया जाए जिससे उसकी उत्पादकता बढ़ जाए. देश में 23 करोड़ से ज्यादा किसानों को यह कार्ड दिया गया है. किसानों को किसान सम्मान निधि भी मिल रहा है.


'देश में नहीं बढ़ने देंगे किसानों की परेशानी'


राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, ''पूरी दुनिया में खाद की कीमत बढ़ रही है. अमेरिका जैसे देश में खाद तीन हजार रुपये प्रति बोरा मिलता है, लेकिन हमारे देश में इसकी कीमत 300 रुपये प्रति बोरा है.. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सारी दुनिया में महंगाई बढ़ गई है, लेकिन मोदी जी की सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने का काम किया. सरकार ने खाद की कीमत को नहीं बढ़ने दिया. आप भरोसा रखिए कि मोदी जी किसी भी सूरत में किसानों की परेशानी नहीं बढ़ने देंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है.''


ये भी पढ़ें


India-Pakistan Relations: कर्ज भरोसे हथियार खरीदने वाले पाकिस्तान को लेकर भारत क्या सच में है परेशान? समझिए इनसाइड स्टोरी