नए साल का जश्न संभल कर मनाएं क्योंकि सभी चौराहों पर कर रही है पुलिस आपका इंतजार
नई दिल्ली: नये साल का जश्न सावधानी और कानून का पालन करते हुए मनाए कहीं ऐसा ना हो कि आपके नए साल के जश्न के रंग में भंग पड़ जाए क्योंकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और ड्रंकन ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली 14 सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस ने पिकेट्स बनाई हैं. 6 बजे के बाद कनॉट प्लेस में सिर्फ उन गाड़ियों को जाने की इजाजत मिलेगी जिनके पास सीपी में जश्न के पास होंगे या फिर वहां के रहने वाले हों. 1240 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिर्फ सीपी में ही तैनात है और पूरी दिल्ली में करीब 12000 पुलिस कर्मी नए साल के जश्न की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
स्पेशल सीपी ट्रैफिक अजय कश्यप ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सभी माल्स होटलस् और पब्स को भी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि अगर उनका कोई गैस्ट पार्टी में शराब पीने के बाद गाड़ी चलाने की हालत में नहीं होगा और उसके पास ड्राइवर भी नहीं होगा तो ऐसी स्थिति में मैनेजर की जिम्मेदारी टैक्सी करवाने की होगी.
पूरी दिल्ली में स्पीडोमीटर और एलकोमीटर से लैस पुलिस कर्मी तैनात होंगे और ओवर स्पीड और ड्रंकन ड्राइविंग की स्थिती में कानूनी कार्वाई की जाएगी. बाइकर्स और हुडदंगियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. साथ ही नए साल की सुबह मंदिरों और गुरुद्वारों में पूजा करने आने वाले लोगों के लिए भी सुरक्षा और ट्रेफिक के विशेष इंतेजाम किए गए हैं.