Ravi Shankar Prasad On Mamata Banerjee: पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बंगाल में हुए बवाल को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ममता सरकार पर कड़ा वार किया. उन्होंने अपनी बात ही तीखें अंदाज में शुरू की. रविशंकर ने कहा, "तृणमूल" का मतलब होता है "जो मूल से जुड़ा हुआ है." ममता जी आप पार्टी का नाम बदल लीजिए क्योंकि आप जड़ से कटी हुई हैं. क्योंकि जो रूट (जड़) से जुड़ा हुआ होता है वो इस तरह अत्याचार नहीं करता." 


रविशंकर ने आगे भी तीखे अंदाज में बंगाल बात करते हुए कहा, "कल बंगाल में हुए बवाल में हमारे लगभर 1000 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. 400 कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती कराए गए जिनमें से अब भी 30 का इलाज चल रहा है. इनको गंभीर चोट लगी है." उन्होंने कहा, "मैं और पार्टी स्पष्ट रूप से साफ करना चाहती है कि, तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की आवाज़ नहीं रुकेगी. हमारा संघर्ष जारी रहेगा और बंगाल आज पूरी तरह कानून विहीन दिवालिया प्रदेश बन गया है.


आप पिटवाएंगी? - रविशंकर


रविशंकर ने ममता पर सीधा सवाल करते हुए कहा, आप बंगाल सरहद के बाहर लोकतंत्र को बचाने की बात करती हैं और बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों की सारी सीमा को तोड़कर पार किया जा रहा है. अगर कोई भ्रष्टाचार पर प्रोटेस्ट करेगा तो आप उसको पिटवाएंगी? बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को आप पुलिस से पिटवाएंगी?


मंगलवार हुआ था भारी बवाल


बता दें, बीते दिन बीजेपी ने मंगलवार को बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. सचिवालय के घेराव करने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को इस दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया गया. वहीं, हावड़ा में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी होते दिखी. प्रशासन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ना केवल पानी की बौछार की बल्कि आंसू गैस भी फैंके गए और लाठीचार्ज भी हुआ. वहीं, दिन भर चले इस बवाल में कई इलाकों में गाड़ियों में आग भी लगाई गई. बताते चले, पुलिस ने बीजेपी के नबान्न चलो अभियान को अनुमति नहीं दी थी.


यह भी पढ़ें.


Delhi University Admissions 2022: एक जैसी पात्रता वाले कोर्सेस के लिए डीयू जारी करेगा एक ही मेरिट लिस्ट, बनेंगे ‘प्रोग्राम ग्रुप’