किसी की क्रिकेट खेलते तो किसी ने भुट्टा खाते-खाते दम तोड़ा, 24 घंटे में तीन रहस्यमयी मौतों से हड़कंप
कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मौत के मामलों में इजाफा हुआ है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि काफी कम उम्र और शरीर से फिट लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
30 साल का दीपक खांडेकर क्रिकेट के मैदान में बैठकर अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा था. उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी मैच होगा. तभी अचानक दीपक के सीने में तेज दर्द उठा. उसके साथी उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी. इसी तरह 17 साल की छात्रा रिंकू जवाहर नवोदय केंद्रीय विद्यालय में अपनी सहेलियों के साथ बैठकर भुट्टा खा रही थी. अचानक वह गिर गई. इसके बाद सहेलियों ने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. रिंकू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. इसी तरह से 9 वीं में पढ़ने वाली हेमलता के सिर में अचानक तेज दर्द हुआ, आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने 'सॉरी' कहते हुए उसे मृत घोषित कर दिया.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों घटनाएं मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग की हैं. दीपक गुना के बमोरी में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचा था. जबकि रिंकू की मौत का मामला राजगढ़ जिले के जवाहर नवोदय केंद्रीय विद्यालय कचनारिया का है. वहीं इंदौर के बाणगंगा में रहने वाली हेमलता की इस तरह हुई मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. इन तीनों की मौत में एक बात कॉमन है. वो है हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट. इन रहस्यमयी मौतों से पूरे एमपी में हड़कंप मच गया.
वैसे कम उम्र में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के मामले ये नए नहीं हैं. कोरोना काल के बाद इन मामलों में तेजी से इजाफा होते देखा गया है. पहले भी इस तरह अचानक हुई मौत के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इनमें देखा गया कि कोई बैडमिंटन खेलते खेलते अचानक गिर गया तो कोई सड़क पर चलते चलते. दीपक, रिंकू और हेमलला की मौत भी हार्ट अटैक से देशभर में सामने आ रहीं मौतों के हजारों मामलों में जुड़ गई.
दो महीने पहले हुई थी दीपक की शादी
दीपक की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. दीपक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी था, वह शारीरिक तौर पर भी एकदम फिट था. ऐसे में अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत से उसका परिवार और जानने वाले हैरान हैं. दीपक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. उसके पिता खेती किसानी करते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, दीपक को दिल का दौरा पड़ा और इसके चलते ही उसकी मौत हो गई.
पायलट बनना चाहती थी रिंकू
17 साल की रिंकू 12वीं में पढ़ती थी. पढ़ने में होशियार रिंकू का सपना पायलट बनने का था. वह राजगढ़ में जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी. रविवार को आम दिनों की तरह वह अपनी सहेलियों के साथ बैठकर भुट्टा खा रही थी. बताया जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अभी बिसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि स्थिति ज्यादा क्लियर हो सके.
इसी तरह 9वीं क्लास में पढ़ने वाली हेमलता के सिर में रविवार को अचानक से तेज दर्द हुआ. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसकी तबीयत बिगड़ते देख एमवाय अस्पताल में रेफर कर दिया. जब तक उसके पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, हेमलता की मौत हो चुकी थी.